बेटी है या जल्लाद! तवा मारकर ले ली अपने ही पिता की जान, जानें आखिर हुआ क्या था

शाहदरा में हुई घटना ने एक बार फिर से ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लोगों को ये हो क्या रहा है. सहन शक्ति इतनी कम कैसे हो गई है कि मामूली बात पर वह जाने लेने पर उतारू हो जाते हैं. ये मामला तो एक पिता की हत्या का है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मामूली बात पर बेटी ने की पिता की हत्या. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के शाहदरा इलाके में घरेलू विवाद के कारण 32 वर्षीय बेटी ने अपने 55 वर्षीय पिता की तवा मारकर हत्या की.
  • घटना की सूचना 6 अगस्त 2025 को दोपहर को जीटीबी अस्पताल से पुलिस को मिली, जहां पिता को मृत घोषित किया गया था.
  • आरोपी बेटी अनु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के शाहदरा इलाके के एमएस पार्क थाना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 32 साल की बेटी ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही 55 साल के पिता की कथित रूप से तवा मारकर हत्या (Delhi Father Murder) कर दी. वारदात के बाद आरोपी बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढे़ं- दिल्ली: लाजपत नगर में आतंकी फंडिंग से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, लश्कर के लिए जुटा रहे थे फंड

बेटी पर पिता की हत्या का आरोप

घटना की जानकारी 6 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 3:56 बजे जीटीबी अस्पताल से पुलिस को मिली थी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जिसे मृत घोषित कर दिया गया.मृतक की पहचान टेक चंद गोयल के रूप में हुई, जो बुध बाजार, रामनगर, शाहदरा के रहने वाले थे.

भाई ने बहन पर लगाया पिता की हत्या का आरोप

उन्हें उनका बेटा शिवम अस्पताल लेकर पहुंचा था. शिवम ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त घर में उसकी बहन अनु (32), मां बाला देवी और पत्नी प्रिया (29) मौजूद थीं. उसने बताया कि उसकी पत्नी प्रिया के अनुसार, उसके पिता पर हमला अनु ने किया था. अनु की शादी नहीं हुई है. वह अपने माता-पिता के साथ ही रहती थी.

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

शिवम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनु को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह क्या थी.  घरेलू विवाद, मानसिक तनाव या कोई और कारण. इलाके में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है.

इस घटना ने एक बार फिर से ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लोगों को ये हो क्या रहा है. सहन शक्ति इतनी कम कैसे हो गई है कि मामूली बात पर वह जाने लेने पर उतारू हो जाते हैं. ये मामला तो एक पिता की हत्या का है, जिसका आरोप उनकी अपनी बेटी पर है

Advertisement
Featured Video Of The Day
RG Rape Case: Kolkata में एक साल बाद उबाल, Police-Protestors में हिंसक झड़प | Bengal Violence | TMC