दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 38 नए केस, एक व्‍यक्ति की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक व्‍यक्ति की मौत यहां कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 केस दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona cases: देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक व्‍यक्ति की मौत यहां कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 24 घण्टे में एक मौत के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा  25,091तक पहुंच गया है और यहां कोरोना संक्रमण दर  0.07 फीसदी हुई.सक्रिय मरीजों की संख्या 340 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 102 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.24 घंटे में सामने आए 38 केस के साथ दिल्‍ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,39,526 हो गया है.

पिछले  घंटे में 8 मरीज डिस्चार्ज हुए और दिल्‍ली में रिकवर हुए मरीजों की संख्‍या 14,14,095 है. 24 घंटे में हुए 55,909 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,89,10,811 (RTPCR टेस्ट 38,300 एंटीजन 17,609) हुए. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या  93 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में  Covid-19 के 15,786 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में लगभग 14.5 फीसदी कम है. गुरुवार को भारत में 18 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 231 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 4,53,042 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल, रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत पर चल रहा है, जो मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में 18,641 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,35,14,449 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

- - ये भी पढ़ें - -
* सेना की 39 महिला अफसरों की सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत, मिलेगा स्थायी कमीशन
* कवच कितना ही उत्तम हो, युद्ध चलने तक हथियार नहीं डाले जाते' : PM के संबोधन की 5 अहम बातें
* किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक और शख्स की निहंग ने की पिटाई, मुर्गा न देने पर तोड़ दी टांग

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor से मिलीं Jyoti Singh, लेंगी Jan Suraaj में Entry? | Bihar Elections 2025