Delhi Weather Today: तड़के सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज भी दिनभर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के जोर बाग समेत कई इलाकों में गुरुवार तड़के तेज बारिश हुई है जो सुबह पांच बजे के आसपास दर्ज की गई
  • मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा
  • दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार तड़के बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जोर बाग समेत कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह लोगों के लिए बारिश के साथ होने वाली है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो दिल्ली के जोर बाग इलाके का है, जहां सुबह 5 बजे के आसपास तेज बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज भी दिनभर दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है और इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है. 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से रोजाना बारिश हो रही है. इस वजह से लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बारिश के कारण सड़कों पर इकट्ठा होने वाले पानी की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लगातार बारिश के कारण फ्लाइट्स का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. बुधवार को भी दिन में बारिश होने के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं. 

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast: 'भगवा आतंकवाद' की साजिश का पर्दाफाश? | Khabron Ki Khabar | NDTV India