काश! एक सेकेंड की हो जाती देर... दिल्ली के कालकाजी में बाइक के ऊपर कैसे गिरा पेड़, CCTV फुटेज में देखिए सबकुछ

कालकाजी में जिस समय ये पेड़ गिरा उस दौरान वहां कुछ और कार सवार भी मौजूद थे. हालांकि, इस हादसे में बाइक सवार के अलावा कोई और हताहत नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के कालकाजी में हुए हादसे की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के कालकाजी में बारिश के कारण नीम का पेड़ गिरकर बाइक सवार पिता और बेटी को घायल कर दिया है.
  • घटना हंसराज सेठी मार्ग के ए ब्लॉक के पास हुई जहां पेड़ धीरे-धीरे एक तरफ झुकता हुआ गिरा था.
  • सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार पेड़ के नीचे आने से पहले संभलने का मौका नहीं मिला था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के कालकाजी में बाइक सवार शख्स पर पेड़ के गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से कालकाजी में हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से नीम का ये पेड़ एक तरफ झुका हुआ है. वाहन चालक पेड़ के पास से लगातार गुजर रहे हैं. इसी बीच पेड़ धीरे-धीरे एक तरफ गिरने लगता है. 

इसी दौरान बाइक सवार शख्स वहां से गुजरता है. लेकिन इससे पहले की वह पेड़ के सामने से आगे निकल पाता पेड़ उसके ऊपर गिर जाता है. पेड़ एकाएक ऐसे गिरा की बाइक सवार शख्स को संभलने तक का मौका नहीं मिला. इस पेड़ की चपेट में दूसरे वाहन भी आए हैं लेकिन इस घटना में बाइक सवार के अलावा और कोई हताहत नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से ही नीम का ये पेड़ उखड़ गया. बाइक पर पेड़ के गिरने के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाइक पर पेड़ के गिरने से उसपर सवार दो लोग इसकी चपेट में आ गए. मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में जो घायल हुए हैं वो  रिश्ते में पिता और बेटी हैं. घटना कालकाजी के ए ब्लॉक के हंसराज सेठी मार्ग पर हुई है.

Featured Video Of The Day
बच्चों की Screen Time पर नियंत्रण क्यों है ज़रूरी? डॉ. माधवी भारद्वाज से समझिए | Bachpan Manao