दिल्ली : टीकरी बॉर्डर पर आंदोलनकारियों की भीड़ ने किया पुलिसकर्मी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी पर आंदोलनकारियों की भीड़ ने हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीकरी बॉर्डर पर पुलिसकर्मी पर आंदोलनकारियों की भीड़ ने किया हमला
नई दिल्ली:

दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी पर आंदोलनकारियों की भीड़ ने हमला कर दिया. टीकरी बॉर्डर पर नांगलोई पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल जितेंद्र राणा गुमशुदा प्रदर्शनकारियों के पोस्टर चस्पा करने आंदोलन साइट पर गए थे, तभी लाठी डंडों से हेड कांस्टेबल की बुरी तरह प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. जिससे जितेंद्र के सिर पर कई टांके आए हैं. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जा गया. पुलिस मामले में FIR दर्ज कर रही है.

बता दें कि दिल्ली में बीती 26 जनवरी को किसान संगठनों ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally Violence) बुलाई थी. इस रैली में काफी हिंसा हुई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब तक 121 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान
Topics mentioned in this article