दिल्ली: झंडेवालान में लगी आग के दौरान पुलिस ने दिखाई बहादुरी, 6 लोगों को बचाया

दिल्‍ली के झंडेवालान इलाके में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में रात को आग लग गई. इस दौरान पहाड़गंज थाने की पुलिस टीम ने छह लोगों की जान बचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्‍ली के झंडेवालान इलाके स्थित फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के पहाड़गंज थाने के पुलिसकर्मियों ने फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में लगी आग में 6 लोगों को बचाया.
  • आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और तेजी से कॉम्‍पलेक्‍स में धुआं फैल गया. आग बुझाने के लिए 7 फायर टेंडर लगाए गए.
  • पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और लोहे की ग्रिल में फंसे चौकीदार को भी सुरक्षित बचाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्ली के पहाड़गंज थाने की पुलिस टीम ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए छह लोगों की जान बचाई. शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे झंडेवालान इलाके स्थित फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाने के SHO, पुलिस स्टाफ और PCR टीम मौके पर पहुंच गई. साथ ही आग बुझाने के लिए सात फायर टेंडर भी लगाए गए हैं. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

यह कॉम्प्लेक्स थोक व्यापार का केंद्र है, जो आमतौर पर रात 10:30 बजे बंद हो जाता है. लेकिन उस रात पार्सल का काम चल रहा था, जिसके कारण पांच कर्मचारी और एक चौकीदार इमारत में मौजूद थे. आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और तेजी से पूरे कॉम्प्लेक्स में धुआं फैल गया. आग निकलने के रास्ते के पास ही लगी थी, जिससे सभी लोग ऊपरी मंजिल पर फंस गए. 

ये भी पढ़ें: आतंकी फंडिंग केस: सिमी-इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े मामले में ED ने लाखों की संपत्ति की अटैच

लोहे की ग्रिल में फंसे चौकीदार को भी निकाला

SHO पहाड़गंज, ASI जितेंद्र कुमार, ASI धीरज कुमार और PCR स्टाफ ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे कठिन चुनौती चौकीदार को बचाने में आई, जो लोहे की ग्रिल में फंसा हुआ था. पुलिसकर्मियों ने भारी पत्थर से ग्रिल तोड़कर उसे बाहर निकाला. बाकी पांच लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया. 

सभी को नजदीकी अस्पताल में चेकअप के लिए भेजा गया. सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है.

ये भी पढ़ें: व्‍हीलचेयर पर आरोपी, रोते हुए माफी... पुलिस मुठभेड़ में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले बदमाशों को लगी गोली

Advertisement

बचाए गए लोगों के नाम:

1. सागर (40) – झुग्गी अम्बेडकर नगर, RK आश्रम
2. संतोष (45) – पहाड़गंज
3. अनिरुद्ध (51) – चौकीदार, नांगलोई
4. छोटू (18) – हाथरस, यूपी
5. देव (22) – हाथरस, यूपी
6. सनी – हाथरस, यूपी

DCP सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट निधान वलसन ने कहा कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की जल्‍द कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP ने भेदा उद्धव का किला! | Maharashtra News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article