दिल्ली पुलिस ने ‘पंजाब सरकार’ के स्टिकर वाली कार से नकदी, शराब जब्त की

अधिकारी ने बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नयी दिल्ली जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ा. पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है. ‘आप’ ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व ‘‘प्रायोजित’’ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयी दिल्ली/चंडीगढ़:

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार' के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी है, जिसमें नकदी, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे भी मिले हैं. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

अधिकारी ने बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नयी दिल्ली जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ा. पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है. ‘आप' ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व ‘‘प्रायोजित'' है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘(कार की तलाशी लेने पर) हमें गाड़ी के अंदर नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मामला ‘‘पूरी तरह से फर्जी और हास्यास्पद'' है.

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि मैंने पंजाब के वाहनों और पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली में बहुत सारा पैसा लाने के बारे में एलजी को पत्र लिखा था. आज, वह दावा सही साबित हुआ है. पंजाब भवन को AAP के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है. पुलिस को पंजाब भवन पर छापा मारना चाहिए और देखना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Harsil का हेलीपैड बना विशाल झील! कैसे होंगे बचाव कार्य? | NDTV India