नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वाहन नहीं चलायें: होली की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस का संदेश

दिल्ली में मंगलवार को अफगानिस्तान पर भारत-मध्य एशिया संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक में भारत ने चाबहार बंदरगाह के जरिये अफगानिस्तान को 20,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने का ऐलान किया. इस बैठक में युद्ध से तबाह अफगानिस्तान के हालात पर गहन चर्चा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

‘माइक्रोब्लॉगिंग' मंच ट्विटर पर मंगलवार को होली संबंधी ढेर सारे पोस्ट के बीच ‘ऑनलाइन' भोजन डिलिवरी मंच जोमैटो के एक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया ने कई लोगों को हैरान कर दिया. उक्त प्रतिक्रिया में दिल्ली पुलिस ने लोगों को भांग समेत अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने की हालत में वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया है.

होली पर कई लोगों द्वारा पेय पदार्थों और मिठाइयों में मिलाकर भांग का सेवन किया जाता है. इस साल होली बुधवार को मनाई जाएगी. इस सब की शुरुआत एक ग्राहक द्वारा भांग की आपूर्ति करने के लिए कहने का जोमैटो द्वारा मखौल उड़ाने के साथ हुई. जोमैटो ने पूर्वाह्न 10:35 बजे ट्वीट किया, ‘‘कोई गुरुग्राम के शुभम को बताये कि हम भांग की गोली की आपूर्ति नहीं करते. वे हमसे इसके लिए 14 बार कह चुके हैं.''

इस ट्वीट पर 87,000 से अधिक ‘व्यू' आये हैं और इस ट्वीट ने दिल्ली पुलिस का भी ध्यान आकृष्ट किया. दिल्ली पुलिस ने इसका इस्तेमाल लोगों को जिम्मेदारी से होली मनाने की याद दिलाने के लिए किया. जोमैटो के पोस्ट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने पूर्वाह्न 11:06 बजे ट्वीट किया, ‘‘यदि कोई शुभम से मिले.. उससे कहे कि यदि वे भांग का सेवन करते हैं तो वाहन नहीं चलायें.''

दिल्ली पुलिस के ट्वीट को अपराह्न 3:50 बजे तक 64,000 ‘व्यू' मिल चुके हैं. नेट उपयोगकर्ताओं में से कई ने दिल्ली पुलिस की इस प्रतिक्रिया की सराहना की. इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए पीसीआर के साथ दिल्ली यातायात पुलिस की विशेष टीम शहर की विभिन्न सड़कों पर तैनात रहेंगी.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मोटर चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात के सुगम प्रवाह और दोपहिया वाहनों पर स्टंट एवं तेज गति से वाहन चलाने से रोक के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एक परामर्श के मुताबिक 2,033 अधिकारियों वाले विशेष दलों को होली पर 287 प्रमुख चौराहों और 233 संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात किया जाएगा.

परामर्श में कहा गया है, ‘‘उन वाहनों के पंजीकृत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिनके वाहन नाबालिगों/अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा चलाते पाये जाते हैं या उन पर स्टंट करते पाये जाते हैं या उनके वाहन बिना लाइसेंस के चलाते पकड़े जाते हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"भारत में यूरोप, अमेरिका का दखल चाहते हैं राहुल गांधी" : बीजेपी ने बोला हमला

पाकिस्‍तान और चीन पर कांग्रेस की सोच भाजपा से अलग कैसे है? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE