कोरोना महामारी के बीच दिल्ली पुलिस की सार्थक पहल, तैयार कर रही है प्लाज्मा डोनर्स डाटा बैंक

दिल्ली पुलिस कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए प्लाज्मा उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए प्लाज्मा डोनेशन के इच्छुक लोगों का एक डाटा बैंक तैयार कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस डिजिटल डाटा बैंक के जरिए ऐसे लोगों से संपर्क किया सकेगा जो प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक होंगे (प्रतीकात्मक))
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए प्लाज्मा उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए प्लाज्मा डोनेशन के इच्छुक लोगों का एक डाटा बैंक तैयार कर रही है. जिसे जीवन रक्षक प्लाज्मा डोनर्स डाटा बैंक नाम दिया गया है. दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in के होम पेज पर इसे लॉन्च कर दिया गया है. कोरोना के जिन मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर प्लाज्मा थैरेपी की सलाह देंगे, उनके परिजन इस डिजिटल डाटा बैंक की मदद से तुरंत ऐसे लोगों से संपर्क कर सकेंगे, जो प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक होंगे. 

दिल्ली पुलिस की इस पहल को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलना भी शुरू हो गया है और पहले दिन ही प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक 12 लोग इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी वेबसाइट के होम पेज पर Donate Plasma, Save Lives नाम से एक लिंक अपलोड है, जिस पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी. इसमें दो ऑप्शन दिए गए हैं. प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक लोगों को I am a Plasma Door बटन को क्लिक करना होगा और जिन्हें प्लाज्मा की जरूरत है, उन्हें I am a Plasma recipient (Patient/Care Taker) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो गूगल फॉर्म खुलेगा, उसमें मरीज या डोनर को अपनी डीटेल्स भरनी होंगी, जिसके बाद रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी. 

दिल्ली पुलिस की एक डेडिकेटेड टीम इस डेटा बैंक की मदद से प्लाज्मा की जरूरत के लिए मिले आवेदनों को चेक करके उसके अनुसार यह देखेगी कि कौन सा डोनर किसकी मदद कर सकता है और फिर दोनों को एक दूसरे के नंबर देकर उनके बीच संपर्क स्थापित करवाएगी, ताकि मरीज को प्लाज्मा मिल सके. इससे कई मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी. पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोगों से अपील की है कि वे आगे आएं और खुद को इस एक प्लाज्मा डोनर के रूप में इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करवाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं