दिल्ली में SWAT कमांडो पर पति ने किया था डंबल से वार, 5 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए मौत

दिल्ली पुलिस की SWAT टीम में तैनात महिला कमांडो की मौत हो गई है. उन पर उनके पति ने हमला कर दिया था. 5 दिन तक चले इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल काजल की मौत पति के हमले के बाद गंभीर चोटों के कारण हुई
  • घटना 22 जनवरी की रात मोहन गार्डन के घर में हुई जहां पति अंकुर ने उन पर हमला किया
  • काजल को गंभीर हालत में तारक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 27 जनवरी को उनकी मृत्यु हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की एक महिला कमांडो की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि पति के हमले के बाद महिला कमांडो की मौत हो गई. महिला कमांडो दिल्ली पुलिस की SWAT टीम में तैनात थी. महिला कमांडो का नाम काजल था. आरोप है कि उनके पति अंकुर ने उन पर हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई. आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

किस बात पर हुआ था झगड़ा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, काजल और अंकुर के बीच पैसों के मामले को लेकर अक्सर बहस होती रहती थी, जो 22 जनवरी को अचानक बढ़ गई. काजल के भाई निखिल ने बताया कि जिस दिन उनकी बहन पर हमला हुआ, उस दिन उन्होंने उन्हें फोन किया था. उन्होंने बताया कि जब वो अपनी बहन से फोन पर बात कर रहे थे, तभी अंकुर ने उन्हें डंबल से मारना शुरू कर दिया. कुछ मिनट बाद, अंकुर ने फोन पर ही उन्हें हमले के बारे में साफ-साफ बता दिया था.

सिर पर आई थी गंभीर चोटें

दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि 22 जनवरी की रात करीब 10 बजे काजल पर कथित तौर पर उनके पति अंकुर ने हमला कर दिया था. दोनों के बीच घर पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. हमले में काजल के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. 

अस्पताल में तोड़ा दम

22 जनवरी की रात को ही अंकुर ने काजल को मोहन गार्डन के तारक अस्पताल में भर्ती कराया था. काजल के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं और उनकी हालत गंभीर थी. 27 जनवरी को इलाज के दौरान काजल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

केस दर्ज, पति गिरफ्तार

काजल 2022 में दिल्ली पुलिस में कमांडो के रूप में भर्ती हुई थीं. अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क है और दिल्ली कैंट में तैनात है. पुलिस ने बताया कि काजल की मौत के बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई है. काजल और अंकुर की शादी 2023 में हुई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Ajit Pawar Plane Crash: वो आखिरी 3 मिनट जिसमें पायलट ने भेजा था चौंकाने वाला संदेश