हाय-हाय गर्मी! दिल्ली में बुधवार को पारा 40 पार, जानें आगे कितना टॉर्चर बाकी

Delhi Weather: अप्रैल महीने में गर्मी से क्या हाल होगा, दिल्ली वाले ये सोचकर अभी से परेशान हैं. हालांकि गर्मी तो अभी शुरू हुई है, राहत की उम्मीद तो मत ही कीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल

नई दिल्ली:

गर्मी का मौसम आ गया है. होली जाते ही मौसम (Delhi Weather) ने इस कदर रंग बदला है कि हर को हैरान है. मार्च महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोग गर्मी से बेहाल हैं. 26 मार्च को दिल्ली के कुछ हिस्सों में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज (Delhi Hottest Day) किया गया. पीतमपुरा और रिज में तापमान 40 डिग्री से पार पहुंच गया. दिल्ली (सफदरजंग) में 3 सालों के दौरान मार्च में यह सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.

सफदरजंग वैधशाला में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था. साल 2022 के बाद मार्च में यह सबसे ज्यादा तापमान रहा. इससे पहले 29 मार्च, 2022 को दिल्ली का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस था. बुधवार को रिज में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

अप्रैल-मई में क्या होगा?

सवाल बस एक ही है कि अप्रैल आते-आते क्या ही हाल होगा. मार्च महीना खत्म होने को है. अभी गर्मी का आलम यह है कि सुबह से ही पंखे और एसी की जरूरत महसूस होने लगती है. दोपहर के समय तो बाहर निकलना जैसे मुश्किल सा होने लगा है. जलती धूप देखकर दिमाग ये सोचने पर मजबूर है कि अप्रैल, मई-जून में क्या हाल होगा.

Advertisement

अगले 3 दिन कैसे रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट का अनुमान जताया. गुरुवार को अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और शुक्रवार को तेज हवाओं की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट का अनुमान है.  आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, हवा की गति 20 किमी.घंटा पहुंच सकती है. 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

Advertisement

26 मार्च, दिल्ली में अब तक का सबसे गर्म दिन 

सफदरजंग वैधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम में अब तक का सबसे गर्म दिन था. खैर ये तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी बाकी है... क्यों कि और गर्म दिन दिल्ली वालों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IMD ने आने वाले दिनों के लिए पहले ही लू चलने का अनुमान जता दिया है. इससे दिल्ली वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

Advertisement

मौसम विभाग ने पहले ही किया सावधान!

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.4 डिग्री अधिक है, ये जानकारी मौसम विभाग ने दी. आईएमडी ने अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान पहले ही जता दिया था. 

Advertisement

अप्रैल-मई में क्या होगा, लू से सावधान!

IMD की इस चेतावनी को दिल्ली वाले बिल्कुल भी हल्के में न लें और गर्मी से बचने की तैयारियां अभी से पूरी कर लें. अप्रैल महीने में क्या होगा, दिल्ली वाले ये सोचकर अभी से परेशान हैं. हालांकि गर्मी तो अभी शुरू हुई है, राहत की उम्मीद तो मत ही कीजिए. थोड़ी राहत ये जरूर है कि बुधवार की भीषण गर्मी के बाद शनिवार से तापमान में कुछ गिरावट देखने को जरूर मिल सकती है.