दिल्‍ली: 9 साल की बच्‍ची के कथित रेप-हत्‍या का मामला अभी भी अनसुलझा, सीन को रीक्रिएट करेगी क्राइम ब्रांच टीम

मामले की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंपी गई है. अब क्राइम ब्रांच नए सिरे से क्राइम सीन को रीक्रिएट कर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके की जांच करेग. स्थानीय पुलिस ने जांच से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत क्राइम ब्रांच को सौपे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बच्ची के साथ कथित रेप और हत्या के मामले की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कैंट इलाके में 9 साल के बच्ची के कथित रेप और हत्या (9 year old girl allegedly raped murdered) के मामले को लेकर लेकर लोगों में भारी गुस्‍सा है. मृतक बच्ची के शव के अवशेष का अंतिम संस्कार आज नहीं होगा. गुरुवार होने की वजह से घरवाले कल अंतिम संस्कार करेंगे. मामले की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंपी गई है. अब क्राइम ब्रांच नए सिरे से क्राइम सीन को रीक्रिएट कर फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके की जांच करेग. स्थानीय पुलिस ने जांच से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत क्राइम ब्रांच को सौपे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गयी. 

9 वर्ष की बच्‍ची से कथित रेप और मर्डर के मामले में CM केजरीवाल ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

परिवारजनों का आरोप है बच्ची के साथ रेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि बच्ची के घरवालों ने शुरुआती बयानों में रेप और हत्या की बात नहीं लिखवाई थी. उस समय उन्होंने करंट से मौत की बात कही थी. बाद में जब उन्होंने नए बयान दिए तब हत्या, रेप, सबूत मिटाने और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया. सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. आरोपियों ने भी बताया है कि बच्ची की मौत करंट से हुई है. वाटर कूलर की फोरेंसिक जांच से पता चला कि उसमें करंट आ रहा था. बच्ची के अधजले पैर मिले, उनके पोस्टमार्टम से कोई नतीजा नहीं निकला.

Advertisement

लाल किले के ऊपर ड्रोन उड़ता देखकर पुलिस के छूटे पसीने, जब्‍त कर केस दर्ज किया

आरोपियों के कमरे से उनके कपड़े जब्त किए गए हैं जिनकी डीएनए जांच होगी. इसके साथ ही आरोपियों का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया जाएगा.मामले को लेकर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब संदिग्ध मौत का केस था तो पुजारी ने अंतिम संस्कार क्यों करवा दिया. डीसीपी (दक्षिणी पूर्वी दिल्ली) इंगित प्रताप सिंह ने कहा, 'मामले में संगीन धाराओं में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जांच एसीपी रैंक के अफसर कर रहे हैं. हम जल्दी ही चार्जशीट पेश कर देंगे. वैसे चार्जशीट 60 दिन में होती है.'  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article