दिल्ली के मुस्तफाबाद में बिल्डिंग ढहने से हादसा.
दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढहने (Mustafabad Building Collapses) से 4 लोगों की जान चली गई. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. राहत औ बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इमारत के ढहने का एक CCTV सामने आया है. ये पूरी घटना पास की गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में अचानक चिंगारी उठती दिखाई दे रही है. वहीं गली में हर तरफ धुंध ही धुंध छाई हुई है. इसकी वजह से आगे की घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- मुस्तफाबाद हादसे पर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने जताया दुख, घटना की जांच के दिए आदेश
अब तक 4 की मौत, 8-10 लोग अब भी फंसे
बिल्डिंग ढहने की घटना शनिवार सुबह हुई. अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम समेत विभिन्न बचाव एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 14 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि उन्हें शनिवार तड़के 2:50 बजे इमारत ढहने की खबर मिली थी. दमकल अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पता चला कि पूरी बिल्डिंग ढह चुकी थी और कुछ लोग फंसे हुए हैं.
'जिंदा बचने की संभावना बहुत कम'
NDRF के एक अधिकारी ने इसे "पैनकेक कोलेप्स" बताते हुए कहा कि लोगों के जिंदा बचने की संभावना बहुत कम है. लेकिन हम मलबे को हटाकर देख रहे हैं. जिंदा बचे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में जगह की कमी की वजह से भारी मशीनों का उपयोग पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है.
बिल्डिंग ढहने की ये घटना दिल्ली में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश आने के कुछ ही घंटों बाद हुई. इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
दो भांजों को खोया, पड़ोसी मिल नहीं रहे
इस हादसे में एक शख्स ने अपने दो भांजों को खो दिया. उसकी बहन, बहनोई और भंजी घायल हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि इस हादसे के बाद से उन्होंने अपने पड़ोसियों को नहीं देखा है. परिवार में करीब 8 सदस्य थे, उनमें से कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है.