अतुल सुभाष, पुनीत खुराना, अब समीर मेहंदीरता... पत्नी की वजह से एक और आत्महत्या! आखिर ये हो क्या रहा है

Delhi Suicide: पिछले कुछ दिनों में यह तीसरा मामला है, जब पत्नी से परेशान होकर किसी शख्स ने मौत को गले लगा लिया है. इस तरह के मामले डरा देने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में पत्नी से परेशानी के चलते एडवोकेट ने दी जान.(Freepik)
दिल्ली:

अतुल सुभाष, पुनीत खुराना और अब समीर मेहंदीरता...ये वो नाम हैं, जिन्होंने पत्नी की प्रताड़ना के चलते जान दे दी. नए साल के मौके पर दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले पुनीत खुराना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वजह थी पत्नी, जिससे उनके तलाक का केस चल रहा था. लेकिन फिर भी वह उनको प्रताड़ित कर रही थी, ऐसा आरोप पुनीत के परिवार ने लगाया और उनकी आखिरी बातचीत से भी कुछ ऐसा ही पता चला. अब दिल्ली के ही मुखर्जी नगर इलाके में रहने वाले एक एडवोकेट ने खुद को गोली मार ली (Delhi Advocate Suicide) है. उनकी मौत की वजह भी पत्नी से परेशानी बताई जा रहा है.

ये भी पढ़ें-'पत्नी और ससुरालवालों ने बहुत टॉर्चर...' : आखिरी वीडियो में छलका पुनीत खुराना का दर्द

पत्नी से परेशान होकर एक और शख्स ने दी जान

मृतक एडवोकेट की पहचान 45 साल के समीर मेहंदीरता के तौर पर हुई है.जानकारी के मुताबिक उन्होंने पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि समीर का उनकी पत्नी से डिवोर्स केस चल रहा है. वह इसी वजह से परेशान थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

AI फोटो.

पुनीत खुराना के बाद अब समीर मेहंदीरता

पिछले कुछ दिनों में यह तीसरा मामला है, जब पत्नी से परेशान होकर मौत को गले लगाने का आरोप लगाया गया है. इस तरह के मामले डरा देने वाले हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक समीर की आत्महत्या की वजह पत्नी से परेशानी बताई जा रही है. उनके और उनकी पत्नी के बीच क्यों अनबन थी और उनकी शादी को कितना समय हुआ था, ये जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है. 

Advertisement

क्या था अतुल सुभाष मामला?

  • बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी.
  • उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया से परेशान होकर मौत को गले लगाने का आरोप लगाया था.
  • अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले 1 घंटे 23 मिनट का वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट जारी किया था.
  • उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवारवालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
  • अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर 3 करोड़ रुपये मांगने का भी आरोप लगाया था.
  •  14 दिसंबर को निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसकी मां और भाई अनुराग की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तारी हुई थी.
  • बाद में अदालत ने निकिता और उसके परिवारवालों को जमानत दे दी गई.

दिल्ली के एडवोकेट ने क्यों की आत्महत्या?

फिर नए साल के मौके पर दिल्ली के पुनीत खुराना का मामला सामने आया, जिन्होंने पत्नी मणिका की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दे दी. उनकी आखिरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई थी, जिसमें उनकी पत्नी उनको अपशब्द कहते सुनाई दे रही थीं. उस फोन कॉल रिकॉर्डिंग ने दोनों के टॉक्सिक रिश्ते की पोल खोलकर रख दी थी. समीर को क्या परेशानी थी, ये अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इस केस से जुड़ी हर एक परत को उतारने की कोशिश में लगी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Hospital में CMS ने नहीं की आगवानी तो भड़के मंत्री जी, CMO को लगाया Call | Sanjeev Gond