दिल्ली को मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का फायदा, 2 महीने में 3.45 लाख से ज्यादा हेल्थ कार्ड जारी; 85 अस्पतालों में फ्री इलाज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजधानी के कुल 85 अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना (Delhi Ayushman Bharat Yojana) से जोड़ा गया है, जिनमें 60 निजी और 25 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. इस कार्ड से न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में सूचीबद्ध अस्पतालों में 10 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में 3.45 लाख से अधिक आयुष्मान हेल्थ कार्ड जारी.
नई दिल्ली:

 दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana In Delhi) को राजधानी में लागू करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद 5 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में योजना को दिल्ली में लागू कर दिया गया था. करीब 2 महीनों के अंदर 3.45 लाख से अधिक आयुष्मान हेल्थ कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा आयुष्मान भारत 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PMJAY) और 'वय वंदना योजना' (VVY) दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला रही हैं. इतने कम समय में इतने कार्ड जारी हो जाना, दिल्ली सरकार की प्रभावी रणनीति और स्वास्थ्य सेवा के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे का स्पष्ट प्रमाण है.

85 अस्पतालों में मिल रहा कैशलेस इलाज

पंकज सिंह ने बताया कि इन कार्डों में से 1.67 लाख से अधिक कार्ड 'वय वंदना योजना' के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को जारी किए गए हैं. यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधाएं प्रदान करती है. दिल्ली में कुल 85 अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है, जिनमें 60 निजी और 25 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. इस कार्ड से न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में सूचीबद्ध अस्पतालों में 10 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है.

 30 से अधिक नए आरोग्य मंदिर होंगे जनता को समर्पित

मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि 3.45 लाख से अधिक कार्ड में से 1,24,215 कार्ड स्व-पंजीकरण हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजधानी में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है. इस महीने 30 से अधिक नए आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: पूर्ण चंद्र ग्रहण शुरू, आसमान में दिख रहा है Blood Moon | Lunar Eclipse