MCD इलेक्शन: राज्य निर्वाचन आयोग ने पोलिंग स्टेशन की सूची तैयार करने का दिया निर्देश

दिल्ली नगर निगम के चुनाव इस साल के अंत या अगले साल होने की प्रबल संभावना को देखते हुए, आयोग ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर स्थित होने चाहिए. प्रत्येक मतदान केंद्र में 1,500 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
निगम चुनाव 2022 के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की तैयारियों के मकसद से तैयार दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने गुरुवार को अधिकारियों को वार्डों के नए परिसीमन के अनुसार मतदान केंद्रों की मसौदा सूची तैयार करने का निर्देश दिया.

दिल्ली नगर निगम के चुनाव इस साल के अंत या अगले साल होने की प्रबल संभावना को देखते हुए, आयोग ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर स्थित होने चाहिए. प्रत्येक मतदान केंद्र में 1,500 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए.

राज्य निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक आदेश में कहा, ''दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों की मसौदा सूची संबंधित निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) द्वारा वार्डों के नए परिसीमन के अनुसार तैयार और सत्यापित की जाएगी. इसे संबंधित कार्यालयों में सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए प्रकाशित किया जाएगा.''

आयोग ने निर्देश दिया है कि किसी वार्ड के लिए मतदान केंद्रों की सूची तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सभी मतदान केंद्र वार्ड में किसी भवन के भूतल पर स्थित हों.

इसमें कहा गया है, ''मतदान केंद्रों के लिए सभी स्थल वार्ड के भीतर एक ही भवन में स्थित होने चाहिए. प्रत्येक मतदान केंद्र में 1,500 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए.''

केंद्र द्वारा नगर निगम वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना के बाद, दिल्ली में निगम चुनावों से संबंधित गतिविधियों ने गति पकड़नी शुरू कर दी है.

Advertisement

निगम चुनाव 2022 के अंत या अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली चुनाव आयोग ने MCD इलेक्शन के लिए चिन्हित की सीटें, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

कूड़े के मुद्दे पर लड़ा जाएगा MCD चुनाव, AAP जीती तो 5 साल में साफ होगी दिल्ली : केजरीवाल

दिल्ली : जल्द होंगे नगर निगम चुनाव, वार्डों के परिसीमन पर मुहर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty Suspend होने से Pakistan को नहीं मिलेगी नदियों की जानकारी, किस तरह से पड़ेगी मार?
Topics mentioned in this article