दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पांच साल की बच्ची के सामने उसकी मां की हत्या कर दी गई. बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की 14 बार चाकू मारकर उसके ताऊ ने हत्या कर दी. ताऊ चाकू बाजार से लेकर आया था.,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 7 सितंबर की है, इसमें आरोपी नरेंद्र को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. मृतक का नाम सोनिया था जो इसके छोटे भाई की पत्नी थी. फोन पर बात करने के लिए रोकने पर दोनों के बीच बहस हुई थी और फिर नरेंद्र उर्फ सोनू ने सोनिया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
आरोपी पहले भी एक हत्या के केस में गिरफ्तार था और पैरोल पर बाहर आया हुआ था.13 सितम्बर को इसे सरेंडर करना था लेकिन उससे पहले ही इसने एक और हत्या को अंजाम दे दिया.इस मामले में मृतक की 5 साल की बेटी ने गवाही दी थी कि उसकी माँ की हत्या उसके ताऊ ने की है.
- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
* सीएम योगी का ट्वीट- नौकरी नीलाम करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे- यूजर्स बोले- पहले दे तो दीजिए
* Video: "घाटी में रहने वाले सभी हिंदू कश्मीरी पंडित नहीं हैं": जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट