दिल्ली: UCMS में डॉक्टर पर हमला, नशे में धुत युवक ने शराब की बोतल से किया वार

डॉ कुलदीप कुमार ने NDTV से बातचीत में कहा कि उनके ऊपर हमला होने के 30 मिनट बाद पुलिस पहुंची. घटना के बाद उन्‍होंने पुलिस को शिकायत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GTB Hospital Doctor Attacked in Delhi (सांकेतिक तस्‍वीर) (AI Generated)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल से जुड़े एक प्रोफेसर पर हमला हुआ.
  • हमले में बाइक सवार युवक ने डॉ कुलदीप के सिर पर शराब की बोतल से वार किया.
  • डॉ कुलदीप का सिर बुरी तरह फटा और उन्हें लगभग 30 टांके लगे हैं.
  • आरोप है कि हमलावरों में एक पुलिसकर्मी और अन्य नशे में धुत लोग शामिल थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दिल्‍ली:

दिल्‍ली में शाहदरा के गुरु तेज बहादुर हॉस्पिटल से जुड़े यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS) के प्रोफेसर डॉ कुलदीप कुमार के साथ संस्‍थान के अंदर मारपीट की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइकसवार युवक ने उनके सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया.  इस हमले में डॉ कुलदीप का सिर बुरी तरह फट गया और काफी खून बहा. हमलावर युवक अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ कुछ और लोग भी थे. बताया जा रहा है कि सभी ने शराब पी रखी थी और नशे में एकदम धुत थे. 

हमले के पीछे की कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है. डॉ कुलदीप कुमार के सिर पर करीब 30 टांके लगे हैं. अभी वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डॉ कुलदीप का कहना है कि उन पर हमला करने वालों में एक पुलिसकर्मी था, जबकि दो अन्य लोग भी उसके साथ थे. उन्‍होंने बताया कि सभी नशे में थे. 

कुलदीप कुमार ने NDTV से बातचीत में कहा कि हॉस्पिटल में कोई सुरक्षा नहीं है. आए दिन हॉस्पिटल में अपराधी, वारदात को अंजाम देते हैं और पुलिस कुछ नहीं करती. उन्‍होंने कहा कि उनके ऊपर हमला होने के 30 मिनट के बाद पुलिस पहुंची. घटना के बाद उन्‍होंने पुलिस को शिकायत की है. हालांकि कंप्‍लेंट दर्ज कराए जाने के 24 घंटे हो गए, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया.  

बता दें कि UCMS शाहदरा के जिस गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल (दिलशाद गार्डन) के अंतर्गत आता है, वो दिल्ली विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से संबद्ध है और इसके मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल के रूप में संचालित होता है.  

Featured Video Of The Day
Chola Dynasty History: India को Global Power बनना है तो Chola Empire से ये 4 चीजें सीख सकता है भारत