दिल्ली सरकार ने कोरोना रोधी टीके की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. यह टेंडर वैक्सीन की 1 करोड़ डोज़ के लिए जारी किया गया है. जिसके लिए बिड करने की आखिरी तारीख 7 जून है. वैक्सीन खरीद के लिए जारी टेंडर में कोविड-19 वैक्सीन के अंतर्राष्ट्रीय मनुफैक्चरर्स और उनके अधिकृत एजेंट्स से वैक्सीन इम्पोर्ट करने के लिए टेक्नो-कमर्शियल प्रपोजल मांगे गए हैं.
बिडर अपने प्रपोजल सेंट्रल खरीद करने वाली एजेंसी, और DGHS, दिल्ली सरकार के पास 7 जून की शाम 5 बजे तक भेज सकते है. शर्त है कि वैक्सीन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) द्वारा मान्य होनी चाहिए. प्रपोजल में बिडर को जानकारी देनी होगी सप्लाई आर्डर जारी होने के पहले 7 दिन, 8-15 दिन, 16-23 दिन, 24-31 दिन और 31-45 दिन के भीतर वो कितनी डोज़ सप्लाई करेंगे.
दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत पर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तना तनी देखने को मिल रही है. दिल्ली में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों टीकाकारण पिछले पांच दिनों से रुका हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 मई को 39 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ था. इसके बाद से वैक्सीन पर संकट गहराता जा रहा है.