दिल्ली: जन्मदिन के दिन मिली मौत, बाइक टच होने पर गाली दी तो युवक को चाकू घोंप कर मार डाला

 मृतक विकास फरीदाबाद का रहने वाला है. हाल ही में उसकी शादी तय हुई थी. विकास की मौत से उसका परिवार बुरी तरह टूट गया है. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस उसके गुनहगारों की तलाश में जुटी हुई है.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में लड़के की चाकू घोंपकर हत्या.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार रात रोडरेज की घटना में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
  • विकास अपने दोस्त सुमित के साथ जन्मदिन मनाने पेपर मार्केट पहुंचा था, जहां बाइक सवारों ने उसे मार दिया.
  • बाइक सवारों और उनके साथियों ने विकास और सुमित को रॉड-डंडों से पीटा और फिर चाकू मार दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार रात हुई रोडरेज की एक घटना में विकास नाम के युवक की निर्मम हत्या (Delhi Boy Murder) कर दी गई. यह घटना पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की है. नोएडा की एक इंश्योंरेंस कंपनी में जॉब करने वाले विकास का बुधवार को जन्मदिन था. वह अपने दोस्त सुमत के साथ सेलिब्रेशन के लिए गाजीपुर के पेपर मार्केट पहुंचा था. इसी दौरान कुछ कार सवारों में मामूली बात पर विकास और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में विकास की मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त सुमित बुरी तरह से घायल है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मालेगांव केस में 17 साल बाद फैसला आज, ट्रंप के टैरिफ पर घमासान, पढ़ें हर अपडेट

बेटे की मौत से टूट गया परिवार

 मृतक विकास फरीदाबाद का रहने वाला है. हाल ही में उसकी शादी तय हुई थी. विकास की मौत से उसका परिवार बुरी तरह टूट गया है. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस उसके गुनहगारों की तलाश में जुटी हुई है.   

मृतक विकास की मां

विकास के साथ हुआ क्या?

विकास अपने दोस्त के साथ बुधवार देर रात को जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए गाजीपुर पेपर मार्केट पहुंचा था. वह शराब के ठेके के पास अपनी गाड़ी में बैठा था. इसी दौरान कुछ बाइक सवार और कार सवार वहां से गुजरे. तभी अचानक उनका वाहन विकास की कार से टच हो गया. विकास से कार से उतरकर बाइक सवार को गाली दे दी. इसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी हो गई. फिर क्या था बौखलाए बाइक सवारों ने तुरंत फोन कर अपने कुछ और साथियों को वहां बुला लिया.

Advertisement

बाइक सवार गुंडों ने बुरी तरह पीटा

बाइक सवार करीब आधे दर्जन लड़कों ने विकास और उनके दोस्त सुमित को रॉड-डंडों से बुरी तरह पीटा. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दोनों को चाकू से गोद दिया. इस घटना में विकास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त सुमित बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ 'Bomb' के आगे भारत झुकेगा नहीं! ट्रंप का 25% टैरिफ लगेगा..क्या होगा?