दिल्ली: महिला सब इन्स्पेक्टर ने पहली बार किया एनकाउंटर, दो इनामी टॉप मोस्ट बदमाशों को दबोचा

पुलिस के मुताबिक रोहित ने पहले फायरिंग की जो प्रियंका और एसीपी पंकज सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. इसके बाद प्रयंका ने उसका पीछा करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मार दी. प्रियंका पिछले तीन  महीने से अपनी टीम के साथ रोहित चौधरी को ट्रैक कर रहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

मुठभेड़ में घायल ईनामी बदमाश का नाम रोहित चौधरी है जो साउथ दिल्ली इलाके का कुख्यात है.

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (भैरो सिंह रोड) के पास दिल्ली पुलिस (Delhi Police) क्राइम ब्रांच और दिल्ली के टॉप मोस्ट बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. पुलिस ने दोनो बदमाशों को दबोच लिया है. मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश का नाम रोहित चौधरी है जो साउथ दिल्ली इलाके का कुख्यात है.  पुलिस को सालों से इसकी तलाश थी. दिल्ली पुलिस ने इस पर लाखों का ईनाम रखा था.

मुठभेड़ के दौरान दूसरे बदमाश टीटू को भी गोली लगी, उस पर भी लाखों का ईनाम रखा गया था. बीती रात हुए इस एनकाउन्टर में क्राइम ब्रांच की महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने ही 4 लाख के ईनामी बदमाश रोहित चौधरी के पैर में गोली मारी. 

पुलिस के मुताबिक रोहित ने पहले फायरिंग की जो प्रियंका और एसीपी पंकज सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. इसके बाद प्रयंका ने उसका पीछा करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मार दी. प्रियंका पिछले तीन  महीने से अपनी टीम के साथ रोहित चौधरी को ट्रैक कर रहीं थीं.

Delhi Police ने अनोखे अंदाज़ में समझाया Mask का महत्व, शेयर किया Pawri मीम

एनकाउन्टर में दूसरा बदमाश जो घायल हुआ है उस पर 2 लाख का ईनाम था. दिल्ली में ऐसा शायद ही देखने को मिला हो कि कोई महिला पुलिसकर्मी एनकाउन्टर में शामिल हुई हो और उसने मुठभेड़ में किसी बदमाश को गोली मारी हो.

24 और 25 मार्च की रात को पुलिस को विशिष्ट जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर रोहित चौधरी अपने सहयोगी के साथ ब्लू रंग की ग्लेंजा कार में भैरो मार्ग पर आएगा. इस सूचना पर भैरो मार्ग पर पार्किंग के पास जाल बिछाया गया. सुबह करीब 4.50 बजे एक ब्लू कलर की कार रिंग रोड की तरफ से आती हुई दिखाई दी, कार को बैरिकेड लगाकर रुकने के लिए कहा गया, लेकिन ड्राइवर ने बैरिकेड को टक्कर मार दी और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगा.

तंदूरी रोटी पर थूकते थे दोनों, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने दबोचा

पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं. बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली एसीपी पंकज की बीपी जैकेट पर  और दूसरी गोली एसआई प्रियंका के बीपी जैकेट पर लगी. इसके बाद प्रियंका ने बदमाशों को गोली मार दी. दोनों गैंगस्टर के पैर में चोटें आईं. पीसीआर वैन ने उन्हें तुरंत आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों आरोपी MACOCA मामले के साथ-साथ कई अन्य हत्याओं और डकैती के मामलों में वांछित था.

Advertisement
Topics mentioned in this article