दिल्‍ली के आनंद विहार की झुग्गी में लगी आग, 3 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत

Delhi Fire: IGL कंपनी के चार मजदूर रोटरी क्लब ऑफिस के बगल में एक झुग्गी में रहते थे. रोशनी के लिए वे लोग लालटेन जलाते थे. रात के समय अचानक वहां आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गी में लगी आग. (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली के आनंद विहार में एक दर्दनाक हादसा (Delhi Slum Fire) हुआ है. यहां मौजूद झुग्गी में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. ये हादसा 11 मार्च को तड़के 2 बजकर 42 मिनट पर हुआ. मंगलम रोड पर बनी एक झुग्गी में सिलेंडर फटने की वजह से हादसा हो गया. आग इतनी भीषण थी कि अंदर मौजूद 3 मजदूर बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए. वहीं एक मजदूर को हल्की चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे मके भीतर धधकती आग पर काबू पा लिया.

झुग्गी में सो रहे 3 मजदूर जिंदा जले

रात के समय PS आनंद विहार में एक PCR कॉल आया, जिसमें झुग्गी में आग लगने की सूचना दी गई. बता दें कि IGL कंपनी के चार मजदूर नाला के पास DDA प्लॉट और रोटरी क्लब ऑफिस के बगल में एक झुग्गी में रहते थे. रात के समय बांदा का रहने वाला जग्गी, औरैया का श्याम सिंह, औरैया का ही कांता प्रसाद और गाजियाबाद का नितिन उस टेंट में सो रहे थे. तभी अचानक आग लग गई.

आग में जलकर दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर झुग्गी में रोशनी के लिए लालटेन रखते थे और सोने से पहले झुग्गी के गेट पर ताला लगा देते थे. नितिन नाम के घायल मजदूर ने बताया कि रात 2 बजे श्याम सिंह ने झुग्गी में आग देखी और सभी को जगाने लगा. उसने दरवाजे का ताला खोलकर भागने की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हो सका. लेकिन नितिन सिंह वहां से बाहर निकलने में कामयाब हो गया. बाकी सभी मजदूर भीतर ही फंसे रह गए.

Advertisement

पहले लगी आग, फिर हुआ सिलेंडर ब्लास्ट

 इस हादसे में जग्गी, श्याम सिंह और कांता की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं नितिन सिंह के पैर में चोट लगी है. वह आग में मामूली रूप से झुलस भी गया है. घायल मजदूर ने बताया कि आग की चपेट में आकर सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है. नितिन सिंह, अन्य मजदूर जीतेंद्र और रामपाल (मृतक कांता और श्याम सिंह के पिता) के बयान दर्ज किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Holi 2025 | सदियों से मना रहे होली , अब इतनी परेशानी क्यों? NDTV से बोले रवि किशन