दिल्ली के बेगमपुर में पुलिस और बदमाशों में बड़ी मुठभेड़, नंदू गैंग के 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है वो दोनों गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाशों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में के रूप में की है. सूत्रों के अनुसार दोनो गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे. 27 जून को बवाना में दीपक पर उस समय हत्या हुई थी जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.उन्हें 6 गोलियां मारी गईं थीं. फायरिंग में उनकी 10 साल की बेटी घायल हो गई थी.

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर चलाए 5 राउंड फायरिंग की, इसके जवाब में पुलिस ने भी 4 राउंड की फायरिंग की. पुलिस को मौके से दो देसी पिस्टल और 8  कारतूस बरामद मिले हैं. 

बवाना मर्डर में शामिल था मुख्य आरोपी

गिरफ्तार आरोपी सोमबीर उर्फ चिनू, निवासी खेड़ी जलीब, हिसार (हरियाणा), बवाना थाने में दर्ज सनसनीखेज हत्या केस में मुख्य शूटर है. उसने दीपक नामक युवक की हत्या कर दी थी और घटना में दीपक की बेटी अंचल को भी गोली लगी थी. वहीं दूसरा आरोपी विजय, निवासी भास्कर कॉलोनी, सेक्टर 25D, चंडीगढ़, कई पुराने आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इसने शूटरों को पनाह देने और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने का काम किया. क्राइम ब्रांच को इन दोनों आरोपियों की दिल्ली में मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. टीम ने तड़के सेक्टर-34, रोहिणी में ट्रैप लगाया. पुलिस के आत्मसमर्पण की अपील के बावजूद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

गैंगवार में हुई थी हत्या 

मंजीत महाल दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. कपिल सांगवान और मंजीत महाल में सालों से दुश्मनी चली आ रही है.और दोनों तरफ से गैंगवार में दर्जनों शूटर मारे गए है. बीते दिनों भी जो फायरिंग हुई थी वो भी गैंगवार की ही नतीजा था. 

Featured Video Of The Day
Bareilly की तरह Gujarat में 190 घरों पर बुलडोजर | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article