नई दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress में घमासान, जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम

Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए नई दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार हैं....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Election: दिल्ली चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है.

Delhi Election 2025: ठंड के मौसम में दिल्ली का राजनीतिक तापमान गर्म है. मतदान तो 5 फरवरी को होना है, लेकिन सभी राजनीतिक दल जमकर मेहनत कर रहे हैं.  जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. दिल्ली चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा. यहां जानिए नई दिल्ली जिले की 10 सीटों का रण...कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें... सब कुछ...

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवार
पटेल नगर (एससी)प्रवेश रत्नराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथ
मोती नगरशिव चरण गोयलहरीश खुरानाराजेंद्र नामधारी
राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाज विनीत यादव
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायगर्वित सिंघवी
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
करोल बाग (एससी)विशेष रविदुष्यंत कुमार गौतम राहुल धानक
दिल्ली कैन्टवीरेंद्र कादियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्यू
कस्तुरबा नगररमेश पहलवान नीरज बसोयाअभिषेक दत्त
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्मासंदीप दीक्षित
आरके पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकस

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.
 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!