दिल्ली की हार ने क्या INDIA गठबंधन की बढ़ाई मुश्किलें? BJP प्रवक्ता ने खोलकर रख दी कांग्रेस-AAP की 'पोल'

BJP प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का एक ही मकसद है. और वो है कैसे भी करके मोदी को हराओ. चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों ना करना पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तक नहीं किया था

नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की हार के बाद अब इंडिया गठबंधन में मौजूद दलों के बीच एकता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. राजनीति के जानकार मानते हैं कि दिल्ली में हार का असर इन दिनों पार्टियों के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी पड़ेगा. हालांकि, ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा कि इस हार के असर से उबरने के लिए इन पार्टियों को कितना वक्त लगता है. साथ ही ये आगे अब किस रणनीति के साथ काम करते हैं. इन सब के बीच अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच के गठबंधन और एक दूसरे पर आए दिन किए जाने वाले हमले को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है. NDTV के शो मुकाबला में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आडे हाथों लिया. उन्होंने इन दोनों पार्टियों के बीच की साठगांठ पर टिप्पणी की और बताया कि अब इंडिया गठबंधन आगे किस राह पर चल सकती है. 

बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ये तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की राजनीति है. दिल्ली में अजय माकन कह रहे थे कि केजरीवाल देशद्रोही है. राहुल गांधी कह रहे थे कि केजरीवाल भ्रष्ट व्यक्ति हैं. उसी समय के आसपास चंडीगढ़ में ये दोनों ही पार्टियां मिलकर मेयर का चुनाव भी लड़ रहे थे.कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन को कोई वैचारिक गठबंधन तो है नहीं. ये गठबंधन एक ही सोच के आधार पर बना है और वो है कि हमको मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना है और कैसे भी करके मोदी को हराना है. इनको अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए भी एक होना पड़ा था. ये लोग जरूरत के हिसाब से साथ आते हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इनके साथ जाने को तैयार नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर में भी उमर अब्दुल्ला इनकी खिलाफत कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में हुए उप-चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को एक भी सीट पर लड़ने नहीं दिया गया. 

Advertisement


इस डिबेट में शामिल आरएलडी के प्रवक्ता मलूक नागर ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल का झूठ सभी को समझ में आ गया है. यही वजह है कि केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए. झूठ ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है ये भी सभी को समझ लेना चाहिए. अब कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि करें तो करें क्या. आने वाले 2029 के लिए भी सो कॉल्ड इंडिया गठबंधन की स्थिति अब पूरे देश के सामने साफ हो गया है. सब जानते हैं कि ये सब क्यों एक साथ आए हैं. 

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि लोग कहते हैं इंडिया गठबंधन के सभी दल एक साथ हैं लेकिन मैं आपको याद दिला दूं कि केजरीवाल ने एक समय पर तो इंडिया गठबंधन को 24 घंटे तक का समय भी दिया था. अरविंद केजरीवाल को जिस भी पार्टी से सपोर्ट मिला था वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को काउंटर करने के लिए मिला था. 

Topics mentioned in this article