दिल्ली में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, परिचित पर वारदात को अंजाम देने का शक

शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि चोरी के इरादे से घर में घुसे लोगों ने महिला की हत्या की है. पुलिस का कहना है कि घर में फ्रेंडली एंट्री है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हर एंगल से मामले की जांच की कर रही दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में बीती रात बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. दरअसल, पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे के आसपास बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को जानकारी दी कि वो और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे और जब रात को घर में आकर देखा तो उनकी मां खून में लथपथ पड़ी हुई थी. साथ ही रसोई के घी से घर में आग लगाने की कोशिश की गई थी. 

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मृत महिला की पहचान 65 साल की राजवती देवी के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि चोरी के इरादे से घर में घुसे लोगों ने महिला की हत्या की है. पुलिस का कहना है कि घर में फ्रेंडली एंट्री है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.  

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी बुजुर्ग महिला को पहले से जानता था. उन्होंने बताया कि शव को सब्जी मंडी मुर्दाघर में रखा गया है और रविवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गई हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वह चोरी की आशंका समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है. आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं.

Advertisement

वीडियो: महिला ने पति की गला दबाकर हत्या की और उसका शव घर में ही गाड़ दिया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के पीछे ये है साजिश
Topics mentioned in this article