दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. आज कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. इसका असर ट्रेनों की आवाजाही के साथ उड़ानों पर भी पड़ा है. नतीजतन रेल और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. वहीं ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
कोहरे की वजह से ये ट्रेन चल रही लेट
करीब 24 से ज्यादा ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, इन्दौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, शकूरबस्ती, बल्लभगढ़ ईएमयू, चैन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
- कोहरे की वजह से लेट चलने वाली ट्रेन
- पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस
- महाबोधी एक्सप्रेस
- मालवा एक्सप्रेस
- डीबीजी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- गोरखधाम एक्सप्रेस
- श्रमशक्ति एक्सप्रेस
- जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
- पूर्वा एक्सप्रेस
- प्रयागराज हफसफर
- चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- इंदौर-राजधानी एक्सप्रेस
- कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- लखनऊ मेल एक्सप्रेस
कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स भी लेट
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी शून्य हो जाने के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी. सुबह 8 बजे, दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी 0 मीटर दर्ज की गई, इसके अलावा नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. हालांकि दोनों हवाई अड्डों का उपयोग कमर्शियल उड़ानों के लिए नहीं किया जाता है.
एयरलाइन्स ने दिया ये अपडेट
फ्लाइटरडार24 के अनुसार, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली फ्लाइट्स के लिए औसतन छह मिनट और जाने वाली फ्लाइट्स के लिए 47 मिनट की देरी दर्ज की गई. जबकि स्पाइसजेट ने कहा कि खराब मौसम के कारण अमृतसर और गुवाहाटी आने और जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हैं. इंडिगो ने दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, बेंगलुरु और गुवाहाटी के लिए विशेष ध्यान देते हुए ट्रैवल एडवायजरी भी जारी की.
यात्रियों के लिए एयरपोर्ट की ट्रैवल एडवायजरी
फिलहाल अब तक किसी उड़ान का रूट डायवर्ट नहीं किया गया है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने सुबह छह बजकर 35 मिनट पर एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘लैंडिंग' और ‘टेकऑफ' जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.'' कैट तृतीय सुविधा, फ्लाइट्स को लो विजिबिलिटी की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है.
कब तक जी का जंजाल बनेगा कोहरा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आज सुबह दिल्ली की एक्यूआई 318 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है.