दिल्ली के भारत नगर में बच्चों के मामूली झगड़े ने लिया खूनी रूप, बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या; 6 लोग घायल

डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा है कि यह मामला बच्चों और पड़ोसियों के झगड़े से जुड़ा हुआ है. इसमें अफवाह फैलाई जा रही किसी सांप्रदायिक झगड़े जैसी कोई बात अब तक सामने नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में बच्चों के मामूली झगड़े ने खूनी रूप ले लिया. इस दौरान एक बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वजीरपुर के जेजे कॉलोनी में रहने वाले दो परिवार के बीच शुरू हुई बहस, मारपीट और फिर चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस घटना में दोनों पक्ष से तीन-तीन लोग घायल भी हो गए. वहीं 65 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई.

दरअसल दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले में मौजूद भारत नगर थाना इलाके के जेजे कॉलोनी के ई ब्लॉक में खेल के दौरान बच्चों के बीच शुरू हुई बहस 65 साल के राधेश्याम की मौत का कारण बन गई. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जहां पहले बच्चों की लड़ाई हुई, जिसे सुलझाते-सुलझाते बड़े उलझ गए, और फिर पत्थरबाजी और चाकूबाजी शुरू हो गई. इस दौरान राधेश्याम को छोटू (उम्र 23) ने चाकू मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

शुक्रवार को दोपहर के वक्त स्कूटी में बैठने और उसे खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसमें पुलिस कॉल भी हुई और थाने जाकर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया. सभी को लगा कि अब मामला शांत हो जाएगा, लेकिन रात के वक्त बच्चों के इस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों तरफ से बड़े लोग भिड़ गए.

जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा है कि यह मामला बच्चों और पड़ोसियों के झगड़े से जुड़ा हुआ है. इसमें अफवाह फैलाई जा रही किसी सांप्रदायिक झगड़े जैसी कोई बात अब तक सामने नहीं आई है और ना ही दोनों ही पक्ष में से किसी के मन में इस तरह की भावना है.

पुलिस ने दोनों पक्ष से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. मामले की पूछताछ और जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल Masjid पर 'हथौड़ा' क्यों? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon