सनकी आशिक ने लड़की पर चाकू से कई बार हमला किया
नई दिल्ली:
दिल्ली कैंट इलाके में बीच सड़क एक लड़के ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार कर दिये. इसके बाद लड़के ने खुद को भी चाकू मार लिया. यह पूरी घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के कैंट इलाके में बीच सड़क पर हुई. सनकी आशिक ने लड़की पर चाकू से कई बार हमला किया, फिर खुद का गला भी काट लिया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रहा है. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल किया, उसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
लड़का और लड़की कौन थे और उनके बीच क्या विवाद चल रहा था? अभी इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि ये लव ट्रएंगल का मामला हो सकता है. हालांकि, पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर | Latest News