Delhi: बिना इजाजत बाइक रैली निकालने पर 'आप' विधायक कुलदीप और अन्‍य के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज

आम आदमी पार्टी के ये नेता  15 अगस्त को बाइक रैली निकाल रहे थे और पुलिस के मना करने के बाद भी नहीं माने.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
'आप' विधायक कुलदीप कुमार और उनके साथी नेताओं पर सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन न करने का आरोप है
नई दिल्‍ली:

Delhi: पूर्वी दिल्ली (East Delhi)के कल्याणपुरी थाने में आप आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलदीप और कई आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये नेता  15 अगस्त को बाइक रैली निकाल रहे थे और पुलिस के मना करने के बाद भी नहीं माने. जानकारी के अनुसार, बाइक रैली में 20-25 लोग थे. इन सभी पर सोशल डिस्टेंसिंग का  पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने का आरोप है. इन सभी पर  महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. 

Featured Video Of The Day
दुश्मन का 'शेर' AK-203: Amethi में तैयार भारत की सबसे घातक राइफल | Ground Report | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article