BMW टक्कर केस: एक्सीडेंट कैसे हुआ नहीं पता... आरोपी गगनप्रीत के पति ने पुलिस को और क्या बताया?

दिल्ली BMW टक्कर मामले में आरोपी गगनप्रीत के पति परीक्षित ने दुर्घटना वाले दिन की पूरी कहानी पुलिस को बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BMW हादसा: गगनप्रीत के पति ने दर्ज कराया बयान.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुई BMW टक्कर मामले में गगनप्रीत के पति परीक्षित का बयान दर्ज किया गया है.
  • परीक्षित ने पुलिस को बताया कि उन्हें दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है.
  • गगनप्रीत ने हादसे के बाद पति को बताया कि वह पीड़ितों को लेकर टैक्सी से अस्पताल जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में 14 सितंबर को हुई BMW की टक्कर मामले (Delhi BMW Accident) में गिरफ्तार गगनप्रीत की जमानत याचिका पर बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई.गगनप्रीत फिलहाल न्यायिक हिरासत में रहेगी. उसकी जमानत याचिका पर बहस शनिवार दोपहर 12:30 बजे जारी रहेगी. वहीं सीसीटीवी संरक्षण याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

दूसरी तरफ पुलिस ने उसके पति परीक्षित का बयान भी दर्ज कर लिया है. हादसे के समय BMW में मौजूद आरोपी गगनप्रीत के पति ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि एक्सीडेंट कैसे हुआ वह ये बात नहीं जानते. हादसे के बाद पत्नी गगनप्रीत ने उनसे कहा कि वह घायल नवजोत और उनकी पत्नी को इलाज के लिए टैक्सी से अस्पताल लेकर जा रही है. इसके बाद वह बच्चों को लेकर दूसरी टैक्सी से घर चले गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली BMW केस: पापा गिफ्ट तो आ गए, आप कहां हैं..! बेटे के बर्थडे पर उठेगी पिता की अर्थी, हर आंख नम

गगनप्रीत के पति परीक्षित का बयान

परीक्षित ने पुलिस को बताया कि गगनप्रीत ने अपने पिता को फोन करके पहले ही बता दिया था कि वह घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच रही हैं. अब पुलिस परीक्षित के बयानों को तकनीकी सबूतों के साथ वेरिफाई कर रही है. बता दें कि बीएमडब्लू की टक्कर में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. उनकी पत्नी संदीप कौर घायल हैं. हादसे के समय वह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे.

विनती करने के बाद भी नहीं ले गए पास के अस्पताल

पुलिस को दिए अपने बयान में, संदीप कौर ने कहा कि उन्होंने महिला गगनप्रीत कौर और उसके पति परीक्षित से बार-बार विनती की थी कि वे उनके पति नवजोत सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाएं, क्योंकि उनके पति बेहोश थे और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी. हालांकि, वे लोग नवजोत को हादसे वाली जगह से 19 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर न्यूलाइफ अस्पताल लेकर गए.

गगनप्रीत के कही थी न्यूलाइफ अस्पताल ले जाने की बात

पुलिस परीक्षित को पूछताछ के लिए लेकर आई, जिसमें उसने बताया कि उसे नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि वह उन्हें वैन में न्यूलाइफ अस्पताल ले जा रही है, जबकि परीक्षित ने भी अपने ससुर को फोन करके बताया था कि गगनप्रीत उन्हें वहां ला रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार NDA में सीट बंटवारे का ऐलान, किस पार्टी को कितनी सीटें मिली? | Syed Suhail