Delhi: असिस्‍टेंट प्रोफसर की पत्‍नी की हत्‍या मामले में पुलिस ने पति और भतीजे को भी किया अरेस्‍ट, सामने आई यह वजह..

जब पुलिस ने घर के CCTV कैमरों की जांच की तो असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार का भतीजा गोविंद भी घर के अंदर राकेश के साथ आता जाता हुआ दिखाई दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
महिला की हत्या के मामले में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पति और भतीजे को भी अरेस्‍ट किया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. जांच के बाद अब पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर और उसके भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसके पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के ड्राइवर राकेश ने कहा था कि हत्या में वह अकेला शामिल था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. दरअसल ] सोमवार को पुलिस टीम जब बुराड़ी इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तब उन्हें एक शख्स बदहवास हालत में घूमता हुआ दिखा. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राकेश बताते हुए कहा कि उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी है.पुलिस उसकी निशानदेही पर जब एक मकान की चौथी मंजिल पर पहुँची तो एक महिला का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान 32 साल की पिंकी के तौर पर हुई. महिला के ससुर भी बदहवास हालत में मिले. पुलिस के मुताबिक उन्हें सुनाई नहीं देता

आरोपी राकेश ने बताया कि 3 साल पहले पिंकी के पति वीरेंद्र कुमार उसे मिले थे जो दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. वीरेंद्र ने राकेश के अपने पास ड्राइवर के तौर पर रख लिया और घर में रहने के लिए एक कमरा भी किराये पर दिया था लेकिन वीरेंद्र की शादी के बाद पिंकी ने राकेश की सैलरी रोक दी और उससे अपना घर भी खाली करा लिया. इसी बात से राकेश नाराज़ चल रहा था.सोमवार को जब उसे लगा कि वीरेंद्र घर पर नहीं है तो उसने पिंकी के घर जाकर उसका गला दबाया और फिर उसे करंट भी लगाया. इसके बाद जब पुलिस ने घर के CCTV कैमरों की जांच की तो असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार का भतीजा गोविंद भी घर के अंदर राकेश के साथ आता जाता हुआ दिखाई दिया.

पुलिस ने गोविंद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी चाची पिंकी शादी के बाद से ही उसके चाचा को बहुत परेशान कर रही थीं. चाचा की बहुत इज़्ज़त थी लेकिन वो हमेशा चाचा से झगड़ा करती थीं. उसने बताया कि शादी में भी पिंकी के घरवालों 5 लाख का चेक दिया था जो बाउंस हो गया इसलिए चाचा के कहने पर वो हत्या की साज़िश में शामिल हुआ और प्लान के मुताबिक राकेश घर के अंदर आया और जब वो वारदात को अंजाम दे रहा था तब वो घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था. पुलिस ने इसके बाद मुख्य आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वीरेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी छोटी छोटी बातों को लेकर उसे तंग करती थ ,जिसके चलते वो अपनी पत्नी से छुटकारा चाहता था. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक, तीनों आरोपी अलग अलग वजहों से पिंकी से नाराज़ थे इसलिए तीनों हत्या की साज़िश में शामिल हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार 2015 से संस्कृत पढ़ा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महारथी, सत्ता के सारथी Devendra Fadnavis | NDTV India