'दिल्‍ली दंगों के दौरान कंटेंट के बारे में शिकायतों पर क्‍या कार्रवाई की' : पीस एंड हार्मनी कमेटी ने फेसबुक से पूछा सवाल

पीस एंड हार्मनी कमेटी केअध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा है कि दिल्ली दंगे के एक महीने पहले से लेकर दंगे के दो महीने बाद तक के कंटेंट कम्प्लेन की डिटेल रिपोर्ट और उस पर क्या एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी जल्द से जल्द कमेटी को मुहैया कराई जाए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीस एंड हार्मनी कमेटी के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने फेसबुक से सवाल पूछे हैं
नई दिल्‍ली:

दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी (Peace and Harmony committee) ने दिल्ली में हुए दंगे के दौरान कंटेंट को लेकर की गई शिकायतों और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी फेसबुक से मांगी है. पीस एंड हार्मनी कमेटी के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा है कि दिल्ली दंगे के एक महीने पहले से लेकर दंगे के दो महीने बाद तक के कंटेंट कम्प्लेन की डिटेल रिपोर्ट और उस पर क्या एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी जल्द से जल्द कमेटी को मुहैया कराई जाए.

पंजाब में बिजली के रेट कम करने पर 'आप' ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सीएम को बताया 'ड्रामेबाज' 

कमेटी ने इसके साथ ही यह जानकारी भी मांगी कि हायरिंग के दौरान फेसबुक  क्या रिलिजियस डायवर्सिटी या माइनॉरिटीज का ध्यान रखता है, इस पर फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल ने कहा कि हम किसी से रिलीजन (धर्म) नहीं पूछते. कमेटी ने पूछा कि कंटेंट के कम्प्लेन और उसपर एक्शन की क्या प्रक्रिया है इसपर फेसबुक अधिकारी का जवाब था कि पोस्ट होने के 24 घण्टे के भीतर कंटेंट की जांच की जाती है और किसी भी कंटेंट को रिपोर्ट करने के 14 दिन के भीतर कंटेंट पर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी होती है. 

प्रदूषण को लेकर SC में केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार

Featured Video Of The Day
CM Yogi के सपोर्ट में आया Lawrence, असली VS नकली सनातनी Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article