दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने 14 विधायकों को MCD में किया नामित, देखें पूरी लिस्ट

ये विधायक दिल्ली विधानसभा और एमसीडी के बीच समन्वय स्थापित कर नीति निर्माण और नागरिक परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजेंद्र गुप्ता ने एमसीडी के लिए नामित किए विधायक
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सत्र 2025-2026 के लिए कुल 14 विधायकों को MCD के लिए नामित किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार का यह कदम नागरिक प्रशासन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया कदम साबित होगा. जिन विधायकों को MCD के लिए नामित किया है उनमें अनिल कुमार शर्मा,चंदन कुमार चौधरी, जितेंद्र महाजन और कर्नैल सिंह बस्ती जैसे नाम शामिल हैं. 

देखें पूरी लिस्ट

नाम विधानसभा सीट
अनिल कुमार शर्माआर.के. पुरम
चंदन कुमार चौधरीसंगम विहार
जितेंद्र महाजनरोहतास नगर
कर्नैल सिंह बस्तीशकूर बस्ती
मनोज कुमार शौकीननांगलोई जाट
नीलम पहलवाननजफगढ़
प्रद्युम्न सिंह राजपूतद्वारका
प्रवेश रत्न पटेल पटेल नगर
राज कुमार भाटियाआदर्श नगर
राम सिंह नेताजीबदरपुर
रवि कांत त्रिलोकपुरीत्रिलोकपुरी
संजय गोयलशाहदरा
सुरेंद्र कुमार गोकलपुर
तरविंदर सिंह मरवाहजंगपुरा

ये विधायक दिल्ली विधानसभा और एमसीडी के बीच समन्वय स्थापित कर नीति निर्माण और नागरिक परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे. इनकी विशेषज्ञता नगर निगम सेवाओं को मजबूत करने, शहरी विकास को गति देने और कचरा प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण तथा सार्वजनिक स्वच्छता जैसी चुनौतियों के समाधान में मददगार होगी. यह पहल दिल्ली विधानसभा की नागरिक प्रशासन को मजबूत करने, जवाबदेही सुनिश्चित करने और दिल्ली के सतत् शहरी विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma के घर मिले Cash पर क्या बोले SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav? किस पर उठाए सवाल?
Topics mentioned in this article