शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का चौथा दिन रहा. बीते तीन दिनों की तरफ ही शुक्रवार को भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही. हंगामे के बीच दोपहर बाद सदन में स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट पर सोमवार को सदन में चर्चा होगी. दूसरी ओर विधानसभा के बाहर आप विधायकों का हंगामा जारी है. विपक्ष ने 'AAP' विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने को "तानाशाही" करार दिया है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने 'आप' के विधायक दल के साथ तुरंत मिलने का समय मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस चिट्ठी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के विभिन्न दफ्तरों से संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. जो देश के वीर सपूतों का ही नहीं, बल्कि दलित-पिछड़े और वंचित समाज का भी अपमान है.
Delhi Assembly Live Session:
गोपाल राय का आरोप- LG बीजेपी के दबाव में काम कर रहे
उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुई नारेबाजी को लेकर गोपाल राय ने कहा- एलजी के अभिभाषण के समय बीजेपी के विधायक भी नारेबाजी कर रहे थे. उनके खिलाफ क्यों नहीं कोई एक्शन हुआ. पहले स्पीकर ने एक दिन के लिए सस्पेंड किया फिर उसको बढ़ाकर 3 दिन के लिए कर दिया जाता है. स्पीकर, बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. गोपाल राय ने आगे कहा कि अभी हमारी कोशिश है कि दिल्ली में पार्टी का पुनर्गठन करें. जो कमियां चुनावों में रह गई थी उसको सही किया जा सके.
गोपाल राय बोले- सदन में एकतरफा प्रलाप चल रहा है
दिल्ली विधानसभा में मचे हंगामे पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, "कैग रिपोर्ट पर अगर बीजेपी को ईमानदारी से बात करना था तो उसे एक साथ रिपोर्ट पेश करना था और विपक्ष को सदन से बाहर नहीं करते. विपक्ष के विधायकों को सदन से बाहर करके एक तरफा सदन में प्रलाप चल रहा है."
गोपाल राय ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल को गालियां देने का काम जो बीजेपी विपक्ष में रहते समय करती थी वो काम अब सत्ता में आने के बाद नहीं चलेगा. दिल्ली का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर उसके आसपास के सभी राज्यों से अच्छा है. अगर अच्छा नहीं होता तो अन्य राज्य से लगे यहां इलाज के लिए नहीं आते.
Delhi Assembly Live Session: नाम बदलने में कोई बुराई नहीं, नाम जरूर बदलेंगेः परवेश वर्मा
दिल्ली के कुछ क्षेत्रों के नाम बदलने की उठ रही मांगों पर PWD मंत्री परवेश वर्मा ने विधानसभा में प्रतिक्रिया दी है. परवेश वर्मा ने कहा -कुछ क्षेत्रों के नाम जरूर बदलेंगे. नाम बदलने में कोई बुराई नहीं है.
मुगलों ने जो हमारी संस्कृति को रौंदा है उसे वापस लेकर आएँगे.
Delhi Assembly Live Session: गरिमा का उल्लंघन करेंगे तो नियम से एक्शन होगाः विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि नियम 277 से स्थिति साफ होगी. सदन की सेवा से निलंबित सदस्य सदन के परिसर में प्रवेश करने से और समिति की कार्यवाइयों से वंचित रहेंगे. परन्तु अध्यक्ष से प्रार्थना करने पर विशेष परिस्थिति में आने की अनुमति देंगे. वो काम कर वापस चले जाएंगे. 27 वर्ष बाद ऐसे सदन का गठन हुआ है, जहां सदन की मान्यता, सदस्य की भावना और गरिमा का दायित्व है.जो गरिमा का उल्लंघन करेंगे तो नियम से एक्शन होगा.
Delhi Assembly Live Session: आतिशी के पत्र पर विजेंद्र गुप्ता बोले- दुष्प्रचार कर रही हैं आप नेता
दूसरी ओर दिल्ली की नेता विपक्ष आतिशी के पत्र पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, नेता विपक्ष आतिशी ने पत्र लिखा है, वो दुष्प्रचार कर रही हैं. LG के अभिभाषण में विपक्ष का गैर जिम्मेदार व्यवहार रहा. विधायक शपथ के दौरान पहले दिन भी हंगामा किया. कल परिभाषा बताई गई थी. सदन का तात्पर्य विधानसभा परिसर है. ये कल बताया था. वो कह रही हैं कि कभी परिसर से विपक्ष को बाहर नहीं किया.
Delhi Assembly Live Session: कैग रिपोर्ट लीक होने से स्पीकर नाराज
स्वास्थ्य सेवाओं पर CAG पार्ट-2 सोमवार को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा. इधर यह जानकारी भी सामने आई कि CAG की रिपोर्ट मीडिया में लीक होने पर स्पीकर नाराज़ है. मीडिया का सम्मान करते हुए इस बार हम कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
Delhi Assembly Live Session: सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की कैग रिपोर्ट पर होगी चर्चा
शुक्रवार दोपहर बाद विपक्ष के हंगामे के बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश की. जिसपर सोमवार को भी चर्चा की जाएगी. मालूम हो कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में सीएम ने सदन में कैग रिपोर्ट पेश करने की घोषणा की थी. कैग रिपोर्ट से पिछली सरकार की गड़बड़ियां उजागर हो रही है.
Delhi Assembly Live Session: दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर CAG रिपोर्ट पेश
दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर CAG रिपोर्ट पेश कर दी गई है. सीएम रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग रिपोर्ट पेश की. दूसरी ओर विधानसभा के बाहर आप विधायकों का हंगामा जारी है.
मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर लोगों को ठगा...; नागलोई से बीजेपी विधायक मनोज कुमार शोकिन
एक नहीं मेरे पास अनेको पिक्चर है, मोहल्ला क्लिनिक में गुंडागर्दी होती है, वहां पशु भी घूमते हैं. आपदा सरकार ने बस ढिंढोरा पीटकर लोगों को ठगने का काम किया है. कुछ ऐसे क्लिनिक है, जहां डॉक्टर भी नहीं बैठते. इलाज भी सही से नहीं होता. इन मोहल्ला क्लिनिक की जांच कराने की जरूरत है. इन्होंने दिल्ली के जनता के पैसे को बस बर्बाद किया है.
दिल्ली विधानसभा के बाहर हंगामा, पुलिस ने आतिशी की गाड़ी रोकी
दिल्ली विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी की गाड़ी को रोका है. गाड़ी रोकने पर आतिशी ने कहा कि आपने आखिर नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी को कैसे रोका.
मुंडका से बीजेपी विधायक गजेंद्र दराल ने सदन में क्या बोला
बीजेपी विधायक गजेंद्र दराल ने कहा कि पिछले 10 सालों से जिस तरह से हमारी विधानसभा को खोखला कर दिया गया.सबसे मुख्य समस्या है रोहतक रोड. जिससे हरियाणा पंजाब और उस रोड पर कई घंटे जाम. छोटी सी बारिश में इतना जलभराव. इन भ्रष्टाचारियों ने जो कहा था कि मैं लंदन पेरिस बनाना चाहता हूं, वहां पर तीन से चार फीट पानी भरा था. वहां कितने एक्सीडेंट हुए, कई घंटे लोग जाम में खड़े रहे. एक बार हमारी सीएम का वहां से जाना हुआ कि भाई आपके पोस्टर होर्डिंग तो बहुत लगे हैं लेकिन में घंटेभर ये रोड क्रॉस नहीं कर पा रही. इसलिए मैंने उस दिन प्रण किया कि मैं यहां के लिए कुछ करना चाहता हूं.
बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने सदन में उठाया खराब पानी का मुद्दा
बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि जल जीवन का आधार है और पानी से ही जीवन संभव है. पानी की समस्या मेरे क्षेत्र में पेंडिंग है. जो पानी आता है उसमें सीवर का पानी मिला हुआ आता है. मेरे क्षेत्र में कई जगह ऐसी है जहां कि हालत बेहद खराब है. मेरे यहां पानी की समस्या बड़ी समस्या बन चुकी है. लगातार चार महीने पानी नहीं आता. मेरा अनुरोध है कि इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको दे देंगे. ये समस्या समाप्त होनी चाहिए. पूरे मालवीय नगर में सीवर के मिले हुए पानी की समस्या है. सीवर के मिले हुए पानी को ठीक किया जाए.लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों के जीवन से जुड़ा मुद्दा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने खोली सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की पोल
बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि आज सीवर और पानी के विषय में सभी ने बातें रखी. जो दिल्ली में हालत है वो सभी ने देखी है. मेरे यहां शिक्षा मॉडल की बात की जाती थी. सिसोदिया जी सिर्फ 12वीं पास थे. 12 पास शख्स ने पूरे दिल्ली का शिक्षा मॉडल चलाया.हमारे यहां स्कूल है उस स्कूल में लगभग 7000 बच्चे पढ़ते हैं दो शिफ्ट चलती है. एक क्लास में 80-90 बच्चे बैठते हैं.स्कूल की ऐसी मार्केटिंग कर रखी है कि हर कोई उसमें पढ़ना चाहता है लेकिन उसकी व्यवस्था खराब है. उसके पास मयूर विहार में जो स्कूल है, उसमें केवल 956 बच्चे पढ़ते हैं.
दिल्ली विधानसबा में क्या बोलीं ग्रेटर कैलाश की बीजेपी विधायक शिखा राय
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक ने शिखा राय ने कहा कि मेरी विधानसभा ऐसी है, जहां बहुत हरियाली है. पिछले एक दो सालों में ऐसा हुआ है कि कई ऐसे ऑर्डर आए है, जिससे पेड़ों की छंटाई एक इंच भी मुमकिन नहीं है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट परमिशन के बिना पेड़ों की छंटाई नहीं कर सकते. मुझे लगता है इस पर चीजें क्लियर होनी चाहिए. अगर चीज की परमिशन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट परमिशन देगा तो इस पर हमें विचार करने की जरूरत है.
दिल्ली में दस सालों से सूखा नशा बिक रहा है...; विधानसभा में बीजेपी विधायक कुलवंत राणा
रिठाला विधानसभा के अंदर पिछले 10 सालों से सूखा नशा बिक रहा है. ये बस हमारी विधानसभा की बात नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में नशे का प्रचलन बढ़ चुका है. पंजाब में जो सरकार आई, मुझे लगता है कि वहां से ये सूखा नशा दिल्ली आया है. नकली शराब पिलाकर दिल्ली के नौजवानों को सूखे नशे की तरफ झोंक दिया है. लोग प्रभावी तरह से सूखे नशे को बेच रहे हैं.
यह एक ऐतिहासिक बैठक...; गृह मंत्री के साथ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के बाद बीजेपी विधायक विधायक हरीश खुराना
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक बैठक है क्योंकि जिस प्रकार के समन्वय की बात हमने(भाजपा) की थी कि डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से विकास करेगी उसके बाद आज पहली बार दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय ने आधिकारिक बैठक की है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई... अच्छी बातचीत हुई है... विकास के नए दौर की शुरुआत का जो हमने प्रण लिया था उसी क्रम में यह बैठक थी."
यमुना रिवर फ्रंट बनेगा... ; बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "चुनाव के दौरान हमने दिल्ली से वादा किया है कि हम यमुना नदी को दिल्ली की पहचान बनाएंगे, यमुना रिवर फ्रंट बनेगा... हम लोग बहुत जल्द ही इस (सोनिया विहार)पुस्ते का सौंदर्यीकरण कर, यहां पर रह रहे लोगों का खुशी और सुविधा के साथ यमुना नदी के तट पर आगमन हो इस ओर काम करेंगे... (केंद्रीय)गृह मंत्री अमित शाह जब यहां प्रचार के लिए आए थे तो उन्होंने इसे लेकर चिंता जताई थी. हम जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर इस पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को खुशी देना चाहते हैं... इसी क्रम में हमने यहां का दौरा किया है..."
शराब नीति पर पेश हुई कैग रिपोर्ट पर क्या बोले बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस प्रकार की घोर अनियमितताएं शराब नीति में की गई, जनता की गाढ़ी कमाई को डुबा दिया गया... यह सभी विषय हैं जिस पर CAG की लंबी रिपोर्ट आई है... लोक लेखा समिति (PAC) में यह पूरा विषय जाएगा... अपने आप को पारदर्शी कहने वाली पार्टी(AAP) ने ही दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया और बड़ा भ्रष्टाचार किया. निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों का एक-एक पैसा वापस लाने की हमारी पूरी तैयारी है." उन्होंने आगे कहा, "इस(AAP की) सरकार की सबसे बड़ी बात यह थी कि सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं थी... कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो या गड़बड़ियां ना हुई हों... "
लगभग 2,000 हजार करोड़ रुपए का सरकारी खज़ाने को नुकसान हुआ...; कैग रिपोर्ट पेश होने पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पर कहा, "CAG रिपोर्ट में चौंका देने वाले तथ्य सामने आए हैं... इससे लगभग 2,000 हजार करोड़ रुपए का सरकारी खज़ाने को नुकसान हुआ है."
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बुलाई बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दिल्ली की कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बैठक कर रहे हैं यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हुई है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद के साथ दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
PAC कैग रिपोर्ट की जांच करेगी: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आबकारी नीति पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेजने का फैसला किया है और 3 महीने के भीतर अंतिम रिपोर्ट की मांग की है. गुप्ता ने एक बयान में कहा कि CAG की 'दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति पर प्रदर्शन लेखा परीक्षा रिपोर्ट' ने आम आदमी सरकार द्वारा दिल्ली में आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर अनियमितताओं को उजागर किया है.
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर आज कैग रिपोर्ट पेश करेगी सीएम
दिल्ली CM रेखा गुप्ता शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन' पर सीएजी की रिपोर्ट पेश करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, यह रिपोर्ट दिल्ली में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति (2024) पर आधारित होगी. BJP ने पहले ही पिछली दिल्ली सरकार को घेरना शुरू कर दिया था और आरोप लगाया था कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी है, मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और यहां तक कि दवाएं भी नहीं मिलती हैं.
दिल्ली विधानसभा में उठी ‘नजफगढ़’ का नाम बदलने की मांग
दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों ने नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग की. साथ ही, सदन के बाहर भाजपा नेताओं ने विपक्षी आम आदमी पार्टी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने इसे नाहरगढ़ का नया नाम देने की मांग की है.
सदन में कल बीजेपी ने शराब नीति को लेकर आप पर बोला था हमला
दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर शराब नीति को लेकर हमला बोला था. सदन में बीजेपी के विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा था कि दिल्ली की शराब नीति के जरिए किन्हीं खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया है.
दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर पेशी होगी रिपोर्ट
नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है. आज सदन की कार्यवाही का चौथा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार है क्योंकि आज स्वास्थ्य सेवाओं पर कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी.