दिल्ली विधानसभा में हंगामे पर मुकेश अहलावत सस्पेंड, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर AAP का वॉकआउट

दिल्ली विधानसभा में क़ानून व्यवस्था पर चर्चा न कराने के मुद्दे पर आम आदमीं पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा में आप और बीजेपी के बीच का घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा. आज क़ानून व्यवस्था पर चर्चा न कराने के मुद्दे पर आम आदमीं पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुकेश अहलावत को सदन में हंगामे के बीच निष्कासित किया गया. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही सदन में हंगामा होने लगा. जब सदन में प्रश्नकाल चल रहा था, तब लगातार आप की तरफ से हंगामा हो रहा था. जिसके बाद स्पीकर ने माहौल को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल गर्माया रहा.

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं सदन का दुरुपयोग नहीं होने दूंगा, आप जनहित पर बोलना नहीं चाहते. आप रिप्लाई तक नहीं करने दे रहे हैं. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मुकेश अहलावत को सदन से निष्कासित कर दिया. जिसके बाद आप के बाकी विधायक भी सदन से वॉकआउट कर गए.

दिल्ली में अवैध मीट की दुकान का मुद्दा विधानसभा में उठा

दिल्ली विधानसभा में आज बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने अवैध मीट का दुकान का मामला उठाया. करनैल सिंह ने सदन के प्रश्नकाल में मुद्दा उठाते कहा कि नवरात्र आ रहे हैं. फुटपाथ और दुकानों पर खुले में मीट बिक रहा है. मंत्री से  गुहार है कि पटरियों पर बिक रहे मीट की दुकानों को बंद कराएं. इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सारे अधिकारियों को निर्देश है. कोई भी गैर कानूनी रूप से कहीं भी बैठा है, तो उसे हटाया जाए. इससे पहले करनैल सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी नमाज़ सड़क पर करने के मामले में पत्र लिख चुके हैं.

Advertisement

पूरी दिल्ली की सड़क पर है अवैध अतिक्रमण 

इसी के साथ विधानसभा में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा भी उठा गया.  दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में जहां कहीं भी अवैध अतिक्रमण है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में इसकी एक लिस्ट बनाएं. जब अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाया जाए तो वह खुद इसमें शामिल हो उन्होंने कहा कि दिल्ली में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 4: Waqf Amendment Bill | Sudhanshu Trivedi | Trump Tariff | PM Modi-Yunus Meet