Delhi Election : कस्तूबरा नगर सीट पर BJP की जीत
दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. अब तक के नतीजों में बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है. दिल्ली की कस्तूरबा नगर सीट पर मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की. नीरज बसोया को कुल 38067 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अभिषेक दत्त रहे, जिन्हें 27019 वोट मिले. जबकि आम आदमी के रमेश पहलवान 18617 वोट मिलें. साल 2020 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने जीत दर्ज की थी. वो पिछले तीन बार से यहां से जीत रहे थे. लेकिन इस बार आप ने उनका टिकट काट कर रमेश पहलवान को दे दिया है. जबकि कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को मैदान में उतारा.
पार्टी | हार / जीत |
आम आदमी पार्टी | हार |
कांग्रेस | हार |
बीजेपी | जीत |
अन्य |
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 60.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 70 सदस्यों वाले विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. फिलहाल बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.
पार्टी | उम्मीदवार | हार/जीत |
AAP | अभिषेक दत्त | हार |
BJP | नीरज बसोया | जीत |
Congress | रमेश पहलवान | हार |
ये भी पढ़ें: कैसे खुलेगी EVM, कैसे आएंगे नतीजे... पहले वोट की गिनती से लेकर हर बात डीटेल में जानिए