दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाहा ने उन्हें कड़ी टक्कर में मात दे दी है. कांटे की टक्कर में सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा. मनीष सिसोदिया इस चुनाव में सीट बदलकर मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जंगपुरा सीट का क्या रहा है चुनावी इतिहास
जंगपुरा सीट पर 1993 से 2008 के बीच कांग्रेस और BJP के बीच मुकाबला रहा. इस सीट पर अधिकतर चुनावों में इस दौरान कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. 2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस क्षेत्र में मजबूत आधार बना लिया और कांग्रेस व BJP को हाशिए पर धकेल दिया. इस सीट से 1993 में कांग्रेस को जीत मिली थी. इसके बाद 1998, 2003 और 2008 में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे थे. 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की.
19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.