दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना वायरस के 274 नए मामले दर्ज, 0.58% हुई संक्रमण दर

दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1350 बनी हुई है. जिसमें से होम आइसोलेशन में 1005 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 274 संक्रमित के मामले सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,463 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.58 फीसदी हो गई है. दिल्ली में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1350 बनी हुई है. जिसमें से होम आइसोलेशन में 1005 मरीज हैं. 

हालांकि, इस दौरान पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 26,134 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, कुल 18,33,979 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. 

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.072 फीसदी, कोरोना डेथ रेट 1.4 फीसदी और रिकवरी दर 98.52 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 47,652 टेस्ट हुए हैं, इसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,66,01,106 (RTPCR टेस्ट 39,365 एंटीजन 8287) पहुंच गया है. यहां अभी कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 4051 है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!
Topics mentioned in this article