सत्यनिकेतन इमारत गिरने के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार, हादसे में 2 मजदूरों की हुई थी मौत

पुलिस के मुताबिक जब इमारत गिरी तब सभी मजदूर एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इनमें कुछ लोग अंदर से मदद मांग रहे थे. इसलिये एनडीआरएफ ने आवाज सुनकर उसी जगह लेंटर के स्लैब में ड्रिल करके होल किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक जब इमारत गिरी तब सभी मजदूर एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सत्यनिकेतन इमारत गिरने के मामले में साउथ कैम्पस थाना पुलिस ने इमारत में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार रहीश को गिरफ्तार किया है. इस मामले में छह मजदूर इमारत के मलबे में दब गए थे. जिन्हें रेस्क्यू के बाद निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल में 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने 304/308 की धारा के तहत केस दर्ज किया था.

पुलिस के मुताबिक जब इमारत गिरी तब सभी मजदूर एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इनमें कुछ लोग अंदर से मदद मांग रहे थे. इसलिये एनडीआरएफ ने आवाज सुनकर उसी जगह लेंटर के स्लैब में ड्रिल करके होल किया. फिर सभी को बारी बारी से निकाला गया. हालांकि इस दौरान दो लोग जिंदगी की जंग हार गए. जानकारी के मुताबिक इस तीन मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था. जिस समय इमारत गिरी उस समय वहां 6 मजदूर काम कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party