आपका परिवार एक पल में बेघर हो जाए तो कैसा लगेगा... दिल्ली में झुग्गियां हटाए जाने पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हम इन उजाड़े गए परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. ये लड़ाई अब सिर्फ घरों की नहीं, इंसाफ और इंसानियत की है. और हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में झुग्गियां हटाए जाने पर राहुल गांधी का निशाना.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी हटाए जाने के विरोध में पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की.
  • उन्होंने कहा कि झुग्गियों के घरों का उजाड़ना उनके सपनों, सम्मान और जीने के सहारे को खत्म करने जैसा है.
  • कांग्रेस ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी तोड़े जाने के खिलाफ पंद्रह दिन का अभियान चलाने का ऐलान किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गियां हटाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi On Slums) बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने अशोक विहार इलाके के अपने हालिया दौरे का एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जहां प्रशासन की ओर से कई लोगों के घर गिरा दिए गए थे. इस वीडियो में राहुल गांधी उन लोगों के साथ खड़े होकर उनका दुख-दर्द सुनते नजर आ रहे हैं. दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर कांग्रेस नेता ने सवाल पूछा कि सोचिए, अगर आपके अपने मां-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए, अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा. 

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर की बहस में शशि थरूर, मनीष तिवारी को क्यों नहीं मिला मौका? कांग्रेस नेता की पोस्ट में बड़ा संकेत

Advertisement

सपने, सम्मान और जीने का सहारा उजाड़ दिया

राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं. जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी बसी थी, उन्हें BJP सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया. ये सिर्फ़ घर नहीं थे. ये उनके सपने, उनका सम्मान और जीने का सहारा था. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रशासन की आड़ में किया जा रहा यह अत्याचार, गरीबों के प्रति BJP की संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को उजागर करता है. 

Advertisement

लड़ाई सिर्फ घरों की नहीं, इंसाफ और इंसानियत की है

राहुल गांधी ने कहा कि हम इन उजाड़े गए परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. ये लड़ाई अब सिर्फ घरों की नहीं, इंसाफ़ और इंसानियत की है. और हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे. बता दें कि कांग्रेस इसे लेकर 15 दिन का अभियान चलाने जा रही है. इस बात का ऐलान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने किया है.  उन्होंने कहा कि दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी तोड़े जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 15 दिन का अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ी वालों से संवाद और कानूनी मदद के लिए चर्चा कांग्रेस पार्टी करेगी. इस मुद्दे पर पार्टी ने विस्तार से चर्चा की है. कांग्रेस हमेशा उन गरीब परिवारों के साथ खड़ी रही है, जो रोजी-रोटी, भोजन और आश्रय की तलाश में अपने गृह राज्यों से चाहे वह बिहार हो, उत्तराखंड हो, झारखंड हो, पश्चिम बंगाल हो या तमिलनाडु से पलायन कर यहां आकर बस गए.

Advertisement

झुग्गी वालों के लिए कांग्रेस चलाएगी अभियान

 कांग्रेस सरकार के दौरान उन पर पूरा ध्यान दिया गया और उन्हें दिल्ली में उचित आवास उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए. लेकिन, आम आदमी पार्टी की पूर्व की सरकार और मौजूदा बीजेपी सरकार में उन लोगों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है.देवेंद्र यादव ने कहा कि झुग्गी वाले को मकान देने का काम कांग्रेस पार्टी और शीला दीक्षित की सरकार ने किया था. जो डीडीए की जमीन थी, जहां झुग्गी थी, वहां पर मकान बनाने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किया था. कांग्रेस ने 52 हजार गरीब परिवार को मकान देने का काम किया था. साथ ही उन्हें राशन, पानी, बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया.
 

Featured Video Of The Day
Daya Nayak Story: शोहरत से गुमनामी तक का सफर | एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की अनसुनी कहानी | NDTV India