राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी हटाए जाने के विरोध में पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि झुग्गियों के घरों का उजाड़ना उनके सपनों, सम्मान और जीने के सहारे को खत्म करने जैसा है. कांग्रेस ने दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी तोड़े जाने के खिलाफ पंद्रह दिन का अभियान चलाने का ऐलान किया है.