दिल्ली को जलभराव से बचाने की बड़ी तैयारी, अब हाईटेक तरीके से होगी निगरानी, CM रेखा ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सभी विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयारी कर रही है. पिछली सरकारों ने अगर इस ओर ध्यान दिया होता तो आज ये हालत नहीं होती. 2 साल पहले दिल्ली में बाढ़ आई. लेकिन सरकार की नाकामी के चलते बैराज के गेट तक नहीं खुले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में बाढ़ नियंत्रण को लेकर बुधवार सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ी बैठक की, जिसमें जल मंत्री प्रवेश वर्मा , आशीष सूद और अधिकारियों के साथ राजधानी में बाढ़ नियंत्रण के उपायों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मॉनसून के सीजन में दिल्ली में पानी न भरे उसकी हाईटेक निगरानी कैसे हो उस पर चर्चा हुई. फ्लड कंट्रोल ऑर्डर 2025 को संभागीय आयुक्त द्वारा जारी किया जाएगा. यह एक एपेक्स कमेटी की बैठक है, जो राजधानी में बाढ़ से निपटने की तैयारियों की निगरानी और दिशा तय करती है.

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सभी विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयारी कर रही है. पिछली सरकारों ने अगर इस ओर ध्यान दिया होता तो आज ये हालत नहीं होती. 2 साल पहले दिल्ली में बाढ़ आई. लेकिन सरकार की नाकामी के चलते बैराज के गेट तक नहीं खुले. सरकार इस ओर काम कर रही है. डिसिल्टिंग कम काम चल रहा है. बैराज के गेट खोले जा सकेंगे. बेहतर तैयारी और बेहतर काम चल रहा है, एक्स्ट्रा स्टाफ और पंप लगाए गए है.

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि यह हमारा I&FC कंट्रोल रूम है, जो दिल्ली के 77 बड़े नालों और यमुना नदी के जलस्तर की 24 घंटे निगरानी करता है. यहां से लगातार यह देखा जाता है कि बारिश के दौरान जलप्रवाह कितना है, अपस्ट्रीम से कितना पानी छोड़ा जा रहा है और उसका नीचे की तरफ क्या असर पड़ेगा.

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि जब जलस्तर बढ़ता है, तो यहीं से तय किया जाता है कि चेतावनी कब जारी होनी है और किन इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जाना है. 15 जून से मानसून शुरू होते ही, पुलिस, एसडीएम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी यहीं से समन्वय स्थापित करेंगे, ताकि कोई चूक न हो. मैं इसी व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने आया था.

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Giorgia Meloni Autobiography में क्यों किया 'नारी शक्ति' का ज़िक्र? | The Melodi Story