दिल्ली में सफल रहा क्लाउड सीडिंग का ट्रायल, अब 29 अक्टूबर को कराई जा सकती है कृत्रिम बारिश

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरास ने इस ट्रायल को राजधानी के लिए ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार ने राजधानी में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बनाई है
  • गुरुवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में क्लाउड सीडिंग का सफल ट्रायल पूरा किया गया है
  • दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस ट्रायल को राजधानी के लिए ऐतिहासिक सफलता बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हवा की खराब होती गुणवत्ता आम जनता के साथ-साथ सरकार के लिए भी एक सिरदर्द बन चुकी है. हवा की गुणवत्ता बढ़ाने और प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए दिल्ली सरकार राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी कर रही है. इसके लिए क्लाउड सीडिंग की जरूरत होती है. गुरुवार को क्लाउड सीडिंग का सफल ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है. 

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरास ने इस ट्रायल को राजधानी के लिए ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 29 तारीख को इसलिए चुना गया है क्योंकि मौसम विभाग ने उस दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में कृत्रिम बारिश कराने में ज्यादा मदद मिलती है. 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा सफल रहा ट्रायल 

क्लाउड सीडिंग के ट्रायल को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यहां कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विशेषज्ञों की तरफ से बुराड़ी इलाके में गुरुवार को क्लाउड सीडिंग कराने का सफल ट्रायल भी किया गया. 

दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस दिन को दिल्ली के लिए ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग का सफल ट्रायल किया गया. ये ट्रायल आईआईटी कानपुर ने किया. मौसम विभाग के मुताबिक, 28-29-30 अक्टूबर को दिल्ली के ऊपर बादल छाए रहेंगे. दिल्ली सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए भौतिक परीक्षण और अनुमति के साथ बिल्कुल तैयार है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन के CM Face बने Tejashwi Yadav लेकिन चेहरे की लड़ाई में Big Boss कौन?
Topics mentioned in this article