उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मंगलवार शाम को हुई ATM की कैश वैन लूट की घटना के दो CCTV फुटेज सामने आए हैं. इन फुटेज में बदमाशों को नकदी से भरा बैग लूटने के बाद पैदल ही गली में भागते देखा जा सकता है. कैश वैन में लूट के बाद सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना 10 जनवरी की शाम की है. लूट और मर्डर की वारदात के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सीएमएस कंपनी की कैश वैन वजीराबाद इलाके के जगत सिंह फ्लाईओवर के पास खड़ी होती है. इसके बाद कैश वैन से पैसे से भरा बैग निकालकर ICICI बैंक के ATM में रखा जाता है तभी एक शख्स कैश वैन का एक चक्कर लगाता है और वह कैश वैन में तैनात 55 साल के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार देता है.
इसके बाद सड़क पर भगदड़ मच जाती है, इसी बीच हमलावर तेजी से एटीएम के पास आता है. वह ATM में खड़े कैश वैन के स्टाफ को पैसों से भरा बैग देने के लिए कहता है. स्टाफ बैग देने के बाद भागता है,वहीं हमलावर भी बैग लेने के बाद पैदल निकल जाता है. जानकारी के अनुसार, कुल 10.78 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया. 55 साल के गार्ड उदयपाल सिंह की मौत हो गई. जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय कैश वैन में एक सिक्योरिटी गार्ड, 2 कस्टोडियन और एक ड्राइवर मौजूद था.
ये भी पढ़ें-