साकेत कोर्ट लॉक-अप में आरोपी की पिटाई के बाद मौत, सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

साकेत कोर्ट में दो कैदियों के बीच आपसी झगड़े में एक कैदी की जान चली गई है. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी बताया कि हमले के पीछे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के साकेत कोर्ट में 5 जून को लॉक-अप के अंदर दो विचाराधीन कैदियों (UTP) ने एक अन्य आरोपी पर हमला कर दिया.  दिल्ली के साकेत कोर्ट लॉक-अप में गुरुवार को एक बड़ा मामला सामने आया, जहां सेल नंबर-5 में दो विचाराधीन कैदियों ने एक अन्य आरोपी पर हमला कर दिया. हमले में घायल हुए आरोपी की पहचान अमन (24), निवासी गोविंदपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है, जो की गोविंदपुरी थाने में 2017 में दर्ज हुए हत्या की कोशिश के मामले में कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. 

घटना  उस वक्त हुई जब कई विचाराधीन कैदी कोर्ट के लॉक-अप में सी नंबर-5 में मौजूद थे. उसी दौरान दो कैदियों जितेंद्र उर्फ जिट्टे और जयदेव उर्फ बच्चा  ने अमन पर हमला बोल दिया. झगड़े में अमन को चोटें आईं और तुरंत उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. 

क्या थी हमले की वजह

शुरुआती जांच में पता चला है कि अमन और जितेंद्र के बीच पहले से रंजिश थी. दरअसल, 2024 में जब दोनों जेल के बाहर थे, तब अमन ने जितेंद्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था. तभी से दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी, जो अब कोर्ट लॉक-अप में जाकर हिंसक झगड़े में बदल गई. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी बताया कि हमले के पीछे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नया केस दर्ज किया जा सकता है.  यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है कि कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर लॉक-अप के अंदर कैदियों के बीच इस तरह की हिंसा कैसे हो गई. 

किसी हथियार का प्रयोग नहीं हुआ 

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अनिल बसोया ने कहा, यह निंदनीय घटना है. इसमें किसी हथियार का उपयोग नहीं हुआ बल्कि दो कैदी आपस में झगड़ लिए जिसमें जितेंद्र ने अमन को बाथरूम की दीवार पर धक्का दिया और दीवार पर सर लगने से वह बदहवास हो गया. यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है कि कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर लॉक-अप के अंदर कैदियों के बीच इस तरह की हिंसा कैसे हो गई. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra में Monsoon ने दिखाया कहर... Palghar में गिरी इमारत, 2 की मौत, 9 घायल
Topics mentioned in this article