दिल्ली : घर से लापता लड़की का होटल में मिला शव, दोस्त ने की आत्महत्या

दिल्ली के मंगोलपुरी के राजापार्क इलाके में रहने वाली एक लड़की का शव 17 दिसंबर को पश्चिम विहार इलाके के एक होटल से बरामद किया गया. लड़की अपने घर से गायब हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी के राजापार्क इलाके में रहने वाली एक लड़की का शव 17 दिसंबर को पश्चिम विहार इलाके के एक होटल से बरामद किया गया. लड़की 14 दिसंबर को अपने घर से गायब हुई थी. पुलिस के मुताबिक परिवार का कहना है कि उसे कोई बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी.

परिवार ने पहले खुद उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो 16 दिसंबर को पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की एक लड़के के साथ होटल में आई थी. अगले दिन पुलिस ने लड़के की भी तलाश शुरू की, लेकिन उसका शव गुरुग्राम इलाके के एक रेलवे ट्रैक पर मिला.

लड़की की मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कोई साफ जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने विसरा रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजा है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा. पुलिस का मानना है कि लड़की की मौत के बाद ही लड़के ने गुरुग्राम जाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की मौत की वजह आपस में जुड़ी हुई लग रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News | India Pakistan Tension: वैश्विक स्तर पर PAK का पक्ष रखेंगे Bilawal Bhutto