कंझावला मामला: अदालत ने आरोपी दीपक की जमानत याचिका खारिज की

पुलिस ने कंझावला मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) लागू की है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील बाला डागर ने अभियोजन पक्ष के यह कहने के बाद इस मामले में एक आरोपी दीपक खन्ना की जमानत अर्जी खारिज कर दी कि जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली एक सत्र अदालत को शुक्रवार को बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) लागू की है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील बाला डागर ने अभियोजन पक्ष के यह कहने के बाद इस मामले में एक आरोपी दीपक खन्ना की जमानत अर्जी खारिज कर दी कि जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है.

गौरतलब है कि कंझावला में एक जनवरी की तड़के अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई. घटना में युवती की मौत हो गई थी. सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष ने कहा कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) लागू की गई है.

अभियोजन पक्ष ने कहा कि मामला जांच के एक महत्वपूर्ण चरण में है. खन्ना के वकील ने यह दलील देते हुए जमानत दिए जाने का अनुरोध किया कि आरोपी कार में मौजूद नहीं था और अपने घर पर था. पुलिस ने दो जनवरी को मामले में दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. एक अन्य आरोपी अंकुश ने छह जनवरी को आत्मसमर्पण किया था और उसे अगले दिन जमानत मिल गई थी.

ये भी पढ़ें:-

'राम रहीम की परोल करें रद्द, उसके सत्संग में हिस्सा ले रहे BJP नेता...' : DCW प्रमुख की हरियाणा सरकार से अपील

पैरोल पर रिहा हुए लोगों ने राजनीतिक रैलियां भी की हैं : राम रहीम विवाद पर सीएम खट्टर का बयान

यूपी: राम रहीम के सत्संग में शामिल हुए 300 से ज्यादा स्कूली छात्र, जांच के आदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case