दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में आप के पदयात्रा अभियान के दौरान इस योजना के बारे में केजरीवाल ने कहा कि आवेदक महिला राष्ट्रीय राजधानी की पंजीकृत मतदाता होनी चाहिए.
केजरीवाल ने पदयात्रा के लिए एकत्रित महिलाओं से कहा, ‘‘मैं आपके लिए काम कर रहा हूं...जल्द ही आपके खातों में 1,000 रुपये (प्रति माह) जमा हो जाएंगे. योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी.''
उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक शर्त है. आवेदक को दिल्ली में पंजीकृत मतदाता होना चाहिए. जो नहीं हैं, उनकी स्थानीय विधायक मदद करेंगे.''
केजरीवाल ने इस बार अपना चुनाव प्रचार आप नीत सरकार द्वारा दी जा रही छह मुफ्त सुविधाओं पर केंद्रित किया है. इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी पार्टी जिसे ‘‘मुफ्त रेवड़ी'' कह रही है, वह कुछ और नहीं बल्कि लोगों को उनके ही टैक्स के पैसे से दी जा रही मुफ्त सुविधाएं हैं.