दिवाली से पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को खराब हो गई और 24 घंटे का औसत एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को खराब हो गई और 24 घंटे का औसत एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 24 घंटे के औसत एक्यूआई बुलेटिन ने शुक्रवार को कहा कि सूचकांक मूल्य 268 पर 'खराब' श्रेणी में था। गुरुवार को सूचकांक मूल्य 228 दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने शनिवार को मुख्य रूप से आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 24 घंटे के औसत एक्यूआई बुलेटिन ने शुक्रवार को कहा कि सूचकांक मूल्य 268 पर 'खराब' श्रेणी में था। गुरुवार को सूचकांक मूल्य 228 दर्ज किया गया था. 

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

5 की बात: हेट स्‍पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - शिकायत न हो तो भी पुलिस खुद मामले का संज्ञान ले

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा